बिहार

bihar

पटना: रोहित हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चचेरी बहन से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

By

Published : Jan 27, 2020, 10:54 PM IST

पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा बताया कि पिछले 20 जनवरी को दीघा इलाके के गंगा घाट के पास से रोहित का शव बरामद किया गया था.उन्होंने कहा कि युवक का अपनी चचेरी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिस वजह से उसकी हत्या की गई थी.

रोहित हत्याकांड पटना
रोहित हत्याकांड पटना

पटना: राजधानी में पिछले 20 जनवरी को हुए 15 वर्षीय युवक रोहित कुमार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के कारणों के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा रोहित की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी.

'चेचेरी बहन से चल रहा था प्रेम-प्रसंग'
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा बताया कि पिछले 20 जनवरी को दीघा इलाके के गंगा घाट के पास से रोहित का शव बरामद किया गया था. इस मामले को लेकर पुलिस ने एक जांच टीम बनाई थी. उन्होंने कहा कि युवक का अपने चचेरी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिस वजह से उसकी हत्या की गई थी.

'बहन को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था'
एसएसपी ने बताया कि हॉरलिक्स नामक युवक की बहन का अपने चचेरे भाई रोहित से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर हॉरलिक्स ने कई बार रोहित को चेतावनी दी थी. लेकिन रोहित लगातार अपनी प्रेमिका से मिलने रात में उसके घर पहुंच जाया करता था. इसी दौरान हॉरलिक्स ने अपनी बहन को रोहित के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिसके बाद उसने उसे उस समय अंजाम भुगतने की चेतावनी देकर छोड़ दिया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आरोपी ने स्वीकार किया अपना जुर्म'
पुलिस ने बताया कि चेतावनी के बावजूद रोहित पिछले 20 जनवरी की रात को अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए हॉरलिक्स और उसके दो अन्य साथियों ने रोहित को तीन गोलियां मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. एसएसपी ने बताया कि घटना में उपयोग किए गए पिस्टल और बाइक बरामद कर लिए गए हैं. मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

Intro:बीते 20 जनवरी को दीघा इलाके के गंगा घाट के पास 15 वर्षीय युवक रोहित कुमार का शव बरामद किया गया था रोहित को तीन गोलियां मारी गई थी और इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है रोहित की हत्या प्रेम प्रसंग के दौरान की गई थी दरअसल रोहित का आरभ उर्फ हॉरलिक्स चचेरी बहन से चल रहा था प्रेम प्रसंग....


Body:एसएसपी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया आरभ उर्फ हॉरलिक्स के चचेरी बहन से रोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा था इस बात को लेकर हॉर्लिक्स में रोहित को कई बार चेतावनी भी दी थी बावजूद उसके रोहित लगातार अपनी प्रेमिका से मिलने रात को उसके घर पहुंच जाता था और हॉरलिक्स में रोहित को अपनी चचेरी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था उसके बाद हॉरलिक्स ने रोहित को चेतावनी दी थी कि अगर वह दोबारा इस इलाके में दिखा तो अंजाम बुरा होगा


Conclusion:हॉर्लिक्स के द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद रोहित 20 जनवरी कि रात अपनी प्रेमिका से मिलने ही जा रहा था तभी मौके पर घात लगाए हार्लेक्स और उसके अन्य दो साथियों ने पहले तो रोहित के जांघ में एक गोली मारी और उसके बाद रोहित को गंगा घाट किनारे ले जाकर सर में दो गोलियां मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई एसएसपी पटना उपेंद्र शर्मा ने बताया किस घटना में उपयोग किए गए पिस्टल और बाइक बरामद कर लिए गए हैं इसके साथ ही घटनास्थल से ही इस घटना में चलाई गई गोली के खोखे भी बरामद कर लिए गए थे गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है फिलहाल उन्हें जेल भेजने की कवायद जारी है ।।

ABOUT THE AUTHOR

...view details