बिहार

bihar

Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम में 08 पैसे की कमी, यहां देखें तेल की कीमत..

By

Published : May 6, 2023, 7:54 AM IST

बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक आज राज्यभर में पेट्रोल की कीमत में 08 और डीजल की कीमत में 08 पैसे की कमी हुई है.आप हर दिन यहां अपने जिले के तेल की कीमत जान सकते हैं. ये भी पढ़ें...

बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत
बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत

पटना:बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Rate In Bihar) जारी हो गई है. आज 06 मई शनिवार को राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 08 पैसे की कमी हुई है. इसके मुताबिक राज्य में आज पेट्रोल की कीमत 109.15 रुपये और डीजल की कीमत 95.80 रुपये हो गई है. वहीं अगर हम राजधानी पटना की बात करें तब वहां पेट्रोल में 30 और डीजल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके मुताबिक आज पटना में पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये और डीजल की कीमत 94.32 रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल के दाम में 51 पैसे और डीजल में 48 पैसे की बढ़ोतरी..यहां देखें तेल की कीमत

जिलों में पेट्रोल की कीमत:भागलपुर- 108.02 रुपये, गया- 108.50 रुपये, समस्तीपुर-107.70 रुपये, वैशाली-107.82 रुपये, दरभंगा 107.71 रुपये, भोजपुर- 107.89 रुपये, किशनगंज- 109.47 रुपये, सिवान- 108.67 रुपये, मुजफ्फरपुर -108.36 रुपये, पूर्णिया- 108.38 रुपये, मधुबनी- 108.56 रुपये.

जिलों में डीजल के दाम: समस्तीपुर 94.44 रुपये, गया 95.22 रुपये, किशनगंज-96.10 रुपये, दरभंगा 94.46 रुपये, मुजफ्फरपुर- 95.06 रुपये, मधुबनी-95.25 रुपये, भोजपुर-94.65, वैशाली-94.56, पूर्णिया-95.08 रुपये, सिवान-95.37 रुपये, भागलपुर - 94.75 रुपये.

यहां मिलेगी तेल के कीमतों की सही जानकारी: राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों की जानकारी यहां आप आसानी से पा सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर से दिए गए इस 9224992294 नंबर पर मैसेज कर आसानी से राज्य भर में तेल की कीमत की जानकारी पा सकते हैं. बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी लेने के लिए हर दिन देश की तीन बड़ी कंपनियां तेल के कीमतों की जानकारी भी अपड़ेट करती है. इसके लिए सही कीमतों की जानकारी भी ले सकते हैं. यहां आकर आप देश भर की तीन बड़ी तेल कंपनियों IOC, HPCL, BPCL के वेबसाइट पर भी तेल की जानकारी पा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details