बिहार

bihar

दिल्ली हिंसा के बाद अलर्ट पर पटना पुलिस, चौक-चौराहों के साथ सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर

By

Published : Feb 28, 2020, 5:31 PM IST

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहा धरना-प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है. जिसको लेकर बिहार पुलिस भी एहतियात बरत रही है. पटना पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है ताकि कोई अप्रिय वारदात न हो.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

पटना: राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. पटना पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. गली, चौक-चौराहों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. उपद्रवी तत्वों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके.

पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि दिल्ली के हालातों को लेकर पटना पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है. सोशल साइट पर आपत्तिजनक या भ्रम फैलाने वाले पोस्ट करने वाले लोगों पर पटना पुलिस की पैनी निगाह है. अगर कोई व्यक्ति किसी सोशल साइट, व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य प्लेटफार्म पर लोगों के बीच भ्रम फैलाने वाले मैसेज भेजते हैं तो उन्हें चिन्हित कर मुकम्मल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने दी जानकारी

'SSP ने की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील'

इसके अलावा एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत के माध्यम से पटना सहित बिहारवासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने संदेश दिया कि सोशल साइट पर में जो भी चीजें वायरल हो रही हैं, पहले लोग उसके सत्यता की जानकारी लें. गलत खबर चलाने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म और भ्रम फैलाने वाले सोशल साइट को फिलहाल पुलिस की ओर से चिन्हित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Etv भारत पर बोले चिराग पासवान- 243 सीटों पर LJP कर रही तैयारी, विजन डॉक्यूमेंट करेंगे जारी

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार में भी जारी है धरना प्रदर्शन
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पटना के कई स्थानों पर भी लोग शांतिपूर्ण तरीके से पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. धरने पर बैठे लोगों से पुलिस के अधिकारियों ने मुलाकात की है. दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. किसी भी स्थिति में भ्रम फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details