बिहार

bihar

सिलेंडर फटने से लगी पुलिस लाइन में आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू

By

Published : Mar 25, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 10:59 PM IST

नवीन पुलिस केंद्र के बैरक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने जोर पकड़ लिया. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, अगलगी का कारण बैरक के अंदर सिलेंडर का ब्लास्ट करना बताया जा रहा है.

पटना
पटना

पटना: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नवीन पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) कैंपस के अंदर अचानक आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते आग की लपटों ने भयानक रूप ले लिया. आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही पुलिस लाइन के अंदर कई धमाकों केआवाज सुनाई देने लगे. वहीं, अगलगी की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. दमकल की करीब 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: पटना के एक गोदाम में लगी आग, मौके पार तीन दमकल पहुंची

पुलिस लाइन में अगलगी
पुलिस लाइन में लगी आग पर स्थानीय लोगों ने कहा कि अचानक लगे इस आग से पुलिस लाइन के बैरक से कई धमाकों के आवाज सुनाई देने लगे. वहीं, पुलिस लाइन में लगी आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा.

इस पूरी अगलगी का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है. फिलहाल काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया है. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं, कुछ सरकारी सामानों के क्षति की बाते जरूर सामने आई है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details