बिहार

bihar

बिहार की हवा हुई जहरीली, राजधानी पटना का AQI 300 के पार

By

Published : Dec 22, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 3:56 PM IST

पटना सहित बिहार के कई जिलों में वायु प्रदूषण के स्तर में इजाफा (Air pollution level increased in Patna) देखने को मिल रहा है. इन जगहों पर लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार की हवा हुई जहरीली
बिहार की हवा हुई जहरीली

बिहार की हवा हुई जहरीली

पटना:बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में गुरुवार को भीएयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)300 के पार (Patna AQI crossed 300) चला गया. पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 345 पहुंच गया है. वहीं बेगूसराय में एक्यूआई 360, मुजफ्फरपुर में 355, बेतिया में 368 और दरभंगा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 362 दर्ज की गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने का मुख्य कारण हवा में धूल कण की मात्रा का बना है.

ये भी पढ़ेंः वायु प्रदूषण से घुटने लगा दम: पटना में 400 के पार पहुंचा AQI, कई जिलों की हवा खराब

हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ीः ठंड के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी बिहार में बढ़ा हुआ है. खासकर राजधानी और आसपास के इलाके में हवा में धूलकण कुछ ज्यादा पाया गया है. जहां तक pm10 की मात्रा की अगर हम बात करें तो राजधानी पटना में वह स्टैंडर्ड से 4 गुना ज्यादा हो गया है. वहीं पीएम 2.5 कण की मात्रा पटना में स्टैंडर्ड से 5 गुना तक दर्ज की गई है. ऐसा ही नजारा बिहार के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. हवा में धूल कण की मात्रा लगातार बढ़ रही है और एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा होते जा रहा है.


पटना की सड़कों पर किया जा रहा पानी का छिड़कावः हवा में धूलकण की मात्रा को कम करने के लिए नगर निगम लगातार इस ठंड में भी सड़क किनारे वाटर फागिंग करा रहा है. खासकर जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहां आवश्यक रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके बावजूद हवा में धूल कण की मात्रा में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का यह भी कहना है कि बहुत जल्द ही एयर क्वालिटी इंडेक्स में कमी आएगी. इसके बावजूद अभी भी राजधानी पटना सहित बिहार के दर्जनों जिलों में लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.

Last Updated : Dec 22, 2022, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details