बिहार

bihar

डिप्टी सीएम के सवाल पर राजनाथ ने साधी चुप्पी

By

Published : Nov 15, 2020, 6:09 PM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एनडीए की विधायक दल की बैठक में भाग लिया. नीतीश कुमार एनडीए विधानमंडल के नेता चुने गए. सुशील मोदी के ट्वीट पर रक्षा मंत्री ने कोई जबाव नहीं दिया.

पटना
कार्यकर्ताओं ने किया गाजे-बाजे के साथ रक्षामंत्री का स्वागत

पटना: भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय बोर्ड की तरफ से बतौर पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंचे. रक्षा मंत्री ने दोपहर 12 बजे सीएम आवास पर जदयू के मुखिया नीतीश कुमार से मुलाकात कर सर्वसम्मति से उन्हें एनडीए का नेता चुना.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजभवन में राज्यपाल से मुलाकत के बाद जब लौट रहे थे तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अगला डिप्टी सीएम कौन होगा ? इसपर वो चुप्पी साथ गए. राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मसले पर समय आने पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी.

डिप्टी सीएम के सवाल पर राजनाथ ने साधी चुप्पी

स्टोरी हाइलाईट

  • पटना एयरपोर्ट पहुंचे राजनाथ सिंह
  • कार्यकर्ताओं ने किया गाजे-बाजे के साथ रक्षामंत्री का स्वागत
  • बतौर परवेक्षक पहुंचे राजनाथ
  • सुबह 10 बीजेपी कार्यालय में भाजपा के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक
  • दोपहर 12 बजे घटक दलों के साथ सीएम आवास में बैठक में हिस्सा लिया
  • नीतीश चुने गए एनडीए विधायक दल के नेता
  • डिप्टी सीएम के नाम पर संशय बरकरार
  • सुशील मोदी के ट्वीट पर नहीं दिया कोई जबाव
  • सुशील मोदी डिप्टी सीएम की रेस से बाहर
  • कटिहार सदर से विधायक तार किशोर बने बीजेपी विधानमंडल के नेता
  • तार किशोर डिप्टी सीएम की रेस में सबसे आगे
  • लगातार चौथी बार कटिहार सदर की सीट से बने तार किशोर विधायक

वहीं बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने राजनाथ सिंह के आगमन से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि थी निश्चित तौर पर सब कुछ स्पष्ट है. बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है. कहीं भी किसी भी चीज की दुविधा नहीं है. आज राजनाथ सिंह हम लोगों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में सभी बातों का निर्णय हो जाएगा. नई सरकार बिहार में बनेगी जो बिहार को विकास के रास्ते पर आगे की ओर बढ़ाती रहेगी.

पटना एयरपोर्ट पहुंचे राजनाथ सिंह
वहीं राजनाथ सिंह का आज सुबह बतौर पर्यवेक्षक पहुंचने पर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा था कि आज बहुत खुशी का दिन है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंचे हैं. बैठक में सभी मसलों का हल निकल जाएगा. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है . बिहार जिस तरह से पहले विकास के रास्ते पर चल रहा था आगे भी विकास के रास्ते पर चलते रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details