बिहार

bihar

Corona News: महाराष्ट्र, बंगाल और दिल्ली से आए 6 यात्री कोविड संक्रमित, पटना एयरपोर्ट पर सख्ती बढ़ी

By

Published : Jan 16, 2022, 4:09 PM IST

कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन (Flight operations from Patna Airport) किया जा रहा है. दूसरे प्रदेशों से यहां आने वाले 6 यात्री रविवार को कोविड संक्रमित पाए गए हैं.

Corona News
Corona News

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) के मामले रोज बढ़ रहे हैं. प्रदेश के हर जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान तो हो ही रही है, दूसरे प्रदेशों से विमान से पटना पहुंचने वाले यात्री भी संक्रमित मिल रहे हैं. पटना एयरपोर्ट से अभी 52 जोड़ी विमानों का आवागमन किया जा रहा है. इस कड़ी में एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोविड जांच के दौरान रविवार को दोपहर एक बजे तक 6 संक्रमितों की पहचान (Passengers Found Covid Infected At Patna Airport) हुई है.

इसे भी पढ़ें- पटना सिविल सर्जन ने 5 बार लगवाया कोरोना का टीका, पूछे जाने पर दिया ये जवाब..

संक्रमित मिलने वाले यात्रियों में दो महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और दो पश्चिम बंगाल से पटना पहुंचे हैं. इसके मद्देनजर एयरपोर्ट प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है. हर हाल में यात्रियों को कोरोना जांच किया ही जाना है. जिला प्रशासन के साथ सीआईएसएफ जवान भी पूरी तरह से एक्टिव हैं. एयरपोर्ट परिसर में बिना मास्क कोई प्रवेश न करे, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. यात्रियों के साथ ही आशंका होने पर कर्मचारियों की भी कोविड जांच की जा रही है.

पटना एयरपोर्ट पर 6 यात्री संक्रमित

कोविड संक्रमण रोकथाम की दिशा में खासकर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से आए हुए यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसार रहा है. कल यानी शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6325 कोरोना के नए संक्रमितों की पहचान हुई, वहीं, 4 लोगों की इस वायरस के कारण मौत भी हुई.

इसे भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6325 नए मरीज, 4 की मौत, मरने वालों को थी अन्य बीमारियां

स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है. सार्वजनिक जगहों पर न जाने की सलाह देते हुए उन्हें मास्क जरुर पहनने की सलाह दी जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details