बिहार

bihar

Covid Test at Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर अभी भी विदेश से आनेवाले यात्रियों का हो रहा है कोविड टेस्ट

By

Published : Feb 2, 2023, 2:25 PM IST

बिहार में कोरोना का कहर अब खत्म हो चुका है, इसके बावजूद पटना एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट (Covid Test at Patna Airport) जारी है. एयरपोर्ट पर लगातार स्वास्थ्यकर्मी विदेश से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कर रहे हैं. इसे लेकर राजिय में अभी सतर्कता बरती जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट
पटना एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट

पटना में कोरोना जांच

पटना:देशभर में कोरोना मरीज की संख्या(Number of Corona Patients) लगातार घट रही है. अब प्रतिदिन कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा लगातार कम होने के बावजूद पटना एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों का लगातार को कोविड टेस्ट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट के निकास द्वार के सामने मौजूद है. जो लोग विदेश से सफर कर कनेक्टिंग फ्लाइट से पटना पहुंच रहे हैं, वैसे यात्रियों का करोना जांच किया जा रहा है.

पढ़ें-पटना एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: बता दें कि पटना एयरपोर्ट से अभी भी 42 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए किया जाता है. कई ऐसे भी फ्लाइट हैं जिससे विदेशों से भी यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. पटना एयरपोर्ट के निकास द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार वैसे यात्रियों की कोरोना जांच करते नजर आ रही है. स्वास्थ्य कर्मी अजीत कुमार बताते हैं कि सुबह से लेकर अभी तक 11 मरीजों का हमने जांच किया है. अभी तक कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. हालांकि विभाग का आदेश है टेस्ट करना. जब तक आदेश रहेगा तब तक हम लोग पटना एयरपोर्ट पर ऐसे ही विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच करते रहेंगे.

"सुबह से लेकर अभी तक 11 मरीजों का हमने जांच किया है. अभी तक कोई भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. हालांकि विभाग का आदेश है टेस्ट करना. जब तक आदेश रहेगा तब तक हम लोग पटना एयरपोर्ट पर ऐसे ही विदेश से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच करते रहेंगे."-अजीत कुमार, स्वास्थ्यकर्मी

कुछ यात्री नहीं कराना चाहते टेस्ट: वहीं कोरोना की जांच कर रही स्वास्थ्यकर्मी लीला कुमारी का कहना है कि बहुत सारे यात्री ऐसे होते हैं जो जांच नहीं करवाना चाहते हैं. बहुत यात्री स्वेच्छा से जांच करवाते हैं लेकिन हम लोग फिर भी लगातार विदेशों से आने वाले यात्रियों का कोरोना जांच कर रहे हैं. सरकार का आदेश है तो अभी जांच जारी रहेगा. कुल मिलाकर देखें तो अभी भी पटना एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ विभाग की टीम लगातार विदेश से आने वाले यात्रियों पर नजर रखती है और कोरोना जांच पटना एयरपोर्ट पर करते नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details