बिहार

bihar

Sharad Yadav Death News: पप्पू यादव की डिमांड- 'शरद यादव के निधन पर राजकीय शोक घोषित करे सरकार'

By

Published : Jan 13, 2023, 11:48 AM IST

पप्पू यादव ने शरद यादव के निधन (Sharad Yadav Passes away) पर बिहार सरकार से दो दिनों का राजकीय शोक घोषित करने की मांग की है. शरद यादव के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि वो बेमिसाल संघर्ष के प्रतीक रहे हैं.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

पटनाः शरद यादव के निधन पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (jap suprimo Pappu Yadav) ने शोक व्यक्त करते हुए बिहार सरकार को इसे राजकीय शोक घोषित करने की मांग की है. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जब अरुण जेटली और मुलायम सिंह के निधन पर राजकीय शोक घोषित करवाया गया था तो शरद यादव के लिए क्यों नहीं? पप्पू यादव (Pappu Yadav mourning on death of Sharad Yadav) ने शरद यादव के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की.

ये भी पढ़ेंःSharad Yadav Passed Away: सीएम और डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि, कहा- 'समाजवादियों के लिए अपूरणीय क्षति'

शरद यादव को दी विनम्र श्रद्धांजलिः पप्पू यादव ने बताया कि शरद यादव बेमिसाल संघर्ष के प्रतीक रहे हैं. शरद यादव के निधन पर मेरे और पूरे परिवार के साथ-साथ पूरी पार्टी की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है. इसके साथ ही इस दुख की घड़ी में शरद यादव के पूरे परिवार के साथ खड़े होने की बाते कही. उन्होंने कहा कि उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिला.

राजकीय शोक घोषित करने की मांगः वहीं, दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए शरद यादव के निधन को राजकीय शोक घोषित करने की बिहार सरकार से मांग की. उन्होंने कहा है कि अगर मुलायम सिंह और अरुण जेटली के निधन पर बिहार सरकार उसे राजकीय शोक घोषित कर सकती है तो गरीबों और संघर्षों के नेता रहे शरद यादव के निधन पर भी बिहार सरकार को 2 दिनों का राजकीय शोक घोषित करना चाहिए.

"बेमिसाल संघर्ष के प्रतीक रहे हैं, अनमोल हैं. परिवार और पूरी पार्टी की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है. मेरी मांग है कि बिहार सरकार इसे राजकीय शोक घोषित करे. जब जब अरुण जेटली और मुलायम सिंह के निधन पर राजकीय शोक घोषित हो सकता है तो शरद यादव के लिए क्यों नहीं"-पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष जाप

राजनीतिक गठजोड़ के माहिर नेताः आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरूवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया. आपातकाल के दौरान भारतीय राजनीति में कदम रखने वाले शरद यादव ने गुरूवार रात को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में अपनी जिंदगी की आखरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. भारतीय राजनीती में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले शरद यादव राजनीतिक गठजोड़ के माहिर नेता थे. वो बिहार के मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार सासंद रहे. दो बार मध्यप्रदेश के जबलपुर से सांसद रहे और एक बार उत्तर प्रदेश के बदायूं से लोकसभा के लिए चुने गए. शरद यादव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक भी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details