बिहार

bihar

पप्पू यादव का दावा- नीतीश को हटाकर अपना CM बनाएगी BJP, RJD से करेगी गठबंधन

By

Published : Jan 8, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 8:15 PM IST

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दावा किया है कि बीजेपी आने वाले समय में राजद के साथ गठबंधन कर सकती है. बीजेपी नीतीश को हटाकर बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. तेजस्वी और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति सहित घोटालों के कई केस चल रहे हैं. इनसे बचने के लिए तेजस्वी बीजेपी से गठबंधन कर सकते हैं.

pappu yadav
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव

नई दिल्ली:जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का दावा है कि बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार को हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनाएगी.

पप्पू यादव ने कहा "तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति सहित घोटालों के कई केस चल रहे हैं. इनसे बचने के लिए तेजस्वी आरजेडी का बीजेपी से गठबंधन कर सकते हैं. बीजेपी नीतीश को हटाकर बिहार में अपना सीएम बना सकती है. बीजेपी-राजद का गठबंधन हो सकता है. राजनीति में कुछ भी संभव है. मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी राजद का गठबंधन हो सकता है. कर्नाटक और मध्य प्रदेश में तख्तापलट करके बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली. नॉर्थ ईस्ट में जहां उसके दो विधायक जीते वहां बीजेपी ने सरकार बना ली. बिहार में तो बीजेपी के पास 74 विधायक हैं. वहां अपना मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाएगी."

पप्पू यादव का बयान

संदिग्ध है जदयू विधायक गोपाल मंडल का चरित्र
पप्पू ने कहा "जदयू विधायक गोपाल मंडल कह रहे हैं कि नीतीश कुमार 6 महीने तक मुख्यमंत्री रहेंगे फिर उनकी सरकार गिर जाएगी व तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. उनके इस बयान से मैं नहीं चौक रहा हूं क्योंकि वह ऐसे नेता हैं जिनका चरित्र संदिग्ध है. जदयू ने 40 फीसदी ऐसे लोगों को टिकट दिया जो आपराधिक छवि के थे. उसमें से जो जीतकर आएंगे वह ऐसी बात तो करेंगे ही. राजद ने आपराधिक छवि के 60 फीसदी लोगों को टिकट दिया था."

बीजेपी के साथ असहज हैं नीतीश
"बीजेपी बार-बार दावा कर रही है कि सब कुछ ठीक है. एनडीए सरकार 5 साल चलेगी, लेकिन जमीनी हकीकत है कि बीजेपी और जदयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. बीजेपी ने बिहार विधानसभा में अपना स्पीकर बना लिया. नीतीश के करीबी रहे सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाया. अलग से दो डिप्टी सीएम बना दिया. अहम मंत्रालयों पर कब्जा कर लिया. बीजेपी के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है. नीतीश बीजेपी के साथ असहज हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव जेल में नहीं होते तो समर्थन कर नीतीश को सीएम बनवा देते और बिहार को बचा लेते, लेकिन अब राजद की बागडोर तेजस्वी यादव के पास है."- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप

यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक ही कर रहे सरकार गिरने की भविष्यवाणी, BJP बोली- ऐसी भाषा ठीक नहीं

Last Updated : Jan 8, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details