बिहार

bihar

बिहार NDA में सब ठीक ना बा: मांझी, मदन सहनी ही नहीं बीजेपी MLA के भी बिगड़े बोल

By

Published : Jul 2, 2021, 5:52 PM IST

भाजपा (BJP) ने 74 सीटों के आने के बाद छवि के मामले में बिहार के बेताज बादशाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर सवारी तो कर ली, लेकिन ये काफिला कितना आगे तक जा पाएगा, कह पाना मुश्किल है. नीतीश के अपने मंत्री ही बागी हो गए हैं. एनडीए (NDA) के घटक दल की नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी है.

Bihar Politics
Bihar Politics

पटना:बिहार में एनडीए (Bihar NDA) की सरकार बनने के समय यह मान लिया गया था किनीतीश कुमार (Nitish Kumar) की छवि राष्ट्रीय है.हालांकि, बीजेपी (Bihar BJP) और जदयू के संबंधों को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. विपक्ष इसे मजबूरी की सरकार बताता रहा है. इन सबके बीच पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत (Bihar Politics) में जो घटनाक्रम हुए हैं, उसके बाद यह कहा जाने लगा है कि एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

यह भी पढ़ें-BJP विधायक ने फोड़ा 'बम', कहा- 80 फीसदी मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल में शामिल

एनडीए के अंदर मचा घमासान
बिहार में जदयू (JDU) के मंत्री मदन सहनी (Minister Madan Sahni) अफसरशाही को लेकर बयान देते हैं और इस्तीफे की बात तक करते हैं. वहीं बीजेपी के विधायक बीजेपी मंत्रियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में जमकर धन उगाही की बात करते हैं. बीजेपी के एक और विधायक हरिभूषण ठाकुर कहते हैं कि बिहार बारूद के ढेर पर बैठा है. एनडीए की सरकार होने पर भी इस तरह की बयानबाजी को लेकर विपक्ष कह रहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है.

देखें रिपोर्ट

'जब से एनडीए सरकार बनी है तभी से कुछ भी ठीक नहीं है. नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी का चुनाव से पहले एजेंडा कुछ और था और सरकार बनने के बाद एजेंडा कुछ और है. बीजेपी विधायक जिस प्रकार से अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगा रहे हैं और जदयू मंत्री मदन सहनी अफसरशाही पर उंगली उठा रहे हैं, इससे साफ है बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. ऊपर से लेकर नीचे तक रिश्वतखोरी है.'- अनवर हुसैन, आरजेडी प्रवक्ता

अनवर हुसैन, आरजेडी प्रवक्ता

बिहार में राजनीतिक उठापटक

  • सत्ताधारी दल के नेताओं की बयानबाजी से असहज है एनडीए सरकार.
  • अफसरशाही और भ्रष्टाचार को लेकर सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक ने उठाया है सवाल.
  • पहले से ही यही आरोप विपक्ष लगाता रहा है.
  • बीजेपी विधायकों के आतंकी घटना को लेकर उठाए जा रहे सवालों से भी एनडीए गठबंधन पर असर.
  • सहयोगी जीतन राम मांझी की बयानबाजी से भी एनडीए सरकार की बढ़ी है मुश्किल
    ईटीवी भारत GFX

'जब अपनी ही सरकार के खिलाफ सत्ताधारी दल के नेता बयानबाजी करेंगे तो सब कुछ ठीक कैसे रह सकता है. ट्रांसफर-पोस्टिंग में लेनदेन कांग्रेस और लालू जी के जमाने में नहीं होता था. यह नीतीश कुमार के शासन में ही हो रहा है.'- राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

बीजेपी विधायक के बयान से खलबली
बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (Gyanendra Singh Gyanu) के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. ऐसे बिहार सरकार में जून का महीना तबादलों का होता है. पहले भी जून महीने में तबादलों पर सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में समाज कल्याण विभाग का पूरा मामला अब मुख्य सचिव के पास पहुंच गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी नजर है. इसके बावजूद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए सरकार के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है और आने वाले दिनों में बड़ा उलटफेर हो सकता है.

ईटीवी भारत GFX

'मंत्रियों पर हो कार्रवाई'
जदयू मंत्री ने विभाग में नौकरशाही का आरोप लगाया जबकि भाजपा विधायक ने मंत्रियों पर ट्रांसफर पोस्टिंग में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने एक कदम आगे बढ़कर दावा किया कि यदि मंत्रियों के बंगले पर छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में नकदी जब्त होगी.

'नीतीश सरकार में सब कुछ पारदर्शिता के साथ होता है. आरजेडी के जमाने में तो ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया था.'- संजय टाइगर, प्रवक्ता, बीजेपी

संजय टाइगर, प्रवक्ता, बीजेपी

यह भी पढ़ें-शिक्षा विभाग ने 257 BEO के तबादले पर लगाई रोक, कल किया था ट्रांसफर

'एनडीए सरकार 5 साल मजबूती से चलेगी बीजेपी विधायकों का बयान उनका व्यक्तिगत है.'-विजय यादव, हम प्रवक्ता

विजय यादव, हम प्रवक्ता
तेजस्वी का सरकार गिरने का दावा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार कहते रहे हैं कि सरकार 2 से 3 महीने में गिर जाएगी. अब जदयू मंत्री मदन सहनी के अफसरशाही को लेकर इस्तीफे की धमकी के बाद हलचलें तेज हो गई हैं.
बिहार में क्या है सत्ता का समीकण

बिहार में विधानसभा की कुल सीटें 243 हैं. फिलहाल 241 विधायक हैं, अर्थात 2 सीटों पर उपचुनाव होना (जेडीयू के 2 विधायकों के निधन होने से खाली) है. इस वक्त सत्ता में बने रहने के लिए 121 विधायकों की जरुरत है.

एनडीए की सरकार

  • बीजेपी:74 सीट
  • जेडीयू: 43 सीट
  • हम: 4 सीट
  • वीआईपी: 4 सीट
  • निर्दलीय: 1 सीट
  • कुल: 126 सीट

वहीं, अगर महागठबंधन की बात की जाए तो आरजेडी के 75, कांग्रेस के 19 और वाम दलों के 16 सहित टोटल 110 का आंकड़ा है. इसमें ओवैसी की एआईएमआईएम (AIMIM) के 5 विधायकों का बाहर से समर्थन होने पर कुल 115 तक पहुंच जाता है.

आने वाले चुनावों पर असर
पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में जदयू मजबूती से खड़ी हो, अपने वोट बैंक को जीत में बदल दे, इसकी पूरी तैयारी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव 2 महीने के भीतर ही होना है. अगर ऐसे ही हालात रही तो 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की राह भी नीतीश के लिए आसान नहीं होगी.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

मदन सहनीनीतीश कुमारLalu Yadav BiharSocial Welfare minister

ABOUT THE AUTHOR

...view details