बिहार

bihar

हम लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे, किसी के आगे नहीं झुकेंगे: तेजस्वी

By

Published : Jun 5, 2022, 8:32 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार (Opposition Leader Tejashwi Yadav On Bihar Government) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे, पर किसी के आगे नहीं झुकेंगे. बिहार सरकार पर आक्रमण करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज एक डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है. पढ़ें पूरी खबर...

संपूर्ण क्रांति दिवस पर बापू सभागार में महागठबंधन का प्रतिनिधि सम्मेलन
संपूर्ण क्रांति दिवस पर बापू सभागार में महागठबंधन का प्रतिनिधि सम्मेलन

पटना:हमने कितनी कुर्बानी दी कितनी बार हमें तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन हम कहीं से कमजोर नहीं है. हम लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे. यह कहना था बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) का. वे संपूर्ण क्रांति दिवस पर गांधी मैदान के बापू सभागार में आयोजित महागठबंधन के प्रतिनिधि (Sampoorna kranti diwas In Patna) सम्मेलन में बोल रहें थे. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना है.


मेरे पिता ने खाई थी लाठी:संपूर्ण क्रांति का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि संपूर्ण क्रांति के बारे में यहां कई ऐसे नेता उपस्थित हैं, जो इसके बारे में बेहतर जानकारी है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने लाठी खाई थी और जेल गए थे. उस दौर में तानाशाही के खिलाफ माहौल बना. लालू जी ने तभी कहा था कि देश टूटेगा या नहीं आप तय करें. हमने सांप्रदायिक शक्तियों के आगे घुटने नहीं टेके. हमने पूरी मेहनत से विधानसभा चुनाव लड़ा. हमारे साथियों ने भी उसमें बहुत मेहनत की लेकिन कुछ लोग चोर दरवाजे से आए और अपनी सरकार को बना लिए.

चुनाव में बीजेपी को दी मात: उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए बोचहा उपचुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि इसमें लेफ्ट की सभी पार्टियों ने उनका सहयोग किया, इसके लिए वह सभी धन्यवाद के पात्र हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में मिले वोट के आंकड़े के सामने रखते हुए तेजस्वी ने कहा कि तब उन्हें एक करोड़ 56 लाख वोट मिले थे, जबकि एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिले थे. अभी हाल ही में बोचहा उपचुनाव हुआ. उसमें उन्हें तकरीबन 30000 वोट मिले. इस लिहाज से उनका वही ज्यादा हो चुका है.

बिहार में ट्रबल इंजन की सरकार:बिहार सरकार पर आक्रमण करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज एक डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है. आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. केंद्र सरकार भी सब कुछ बेच रही है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तक नहीं मिला. उन्होंने बिहार में प्रगति के ऊपर कहा कि खुद केंद्र सरकार का अपना नीति आयोग बिहार को सबसे फिसड्डी घोषित कर चुका है. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार हर मामले में फिसड्डी है. बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:'लुटेरी सरकार, परेशान बिहार' के नाम से महागठबंधन ने जनता की अदालत में पेश किया आरोप-पत्र

राज्य में सिस्टम ठप पड़ा: उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार का सिस्टम देख लीजिए. सब ठप पड़ा हुआ है. केवल समाज में जहर भरा जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि हमारी चिंता अभी की नहीं बल्कि दूर की है. आज जो जहर भर दिया गया है. उसे दूर करने में सदिया लगेंगे, छोटे बड़े पदों पर आरएसएस के लोगों को स्थापित किया जा रहा है. सीबीआई और ईडी से डराया जा रहा है. जब मैं लंदन गया था तो मेरे घर छापा पड़ा. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां के सीएम नागपुर के निर्देश से चल रहे हैं.

प्रमुख मुद्दों से भाग रही सरकार:उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अमन शांति चाहते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि गरीबी ,बेरोजगारी, पलायन, महिला सुरक्षा पर बात नहीं हो. आज इन सब से अलग हिंदू-मुस्लिम मंदिर-मस्जिद कश्मीर की बात कही जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि आज के माहौल में संघर्ष की जरूरत है. हम सभी को एक होकर लड़ने की जरूरत है. जातीय जनगणना पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जातीय जनगणना की बात कही थी. सब ने लड़ाई लड़ी तब जाकर सहमति बनी.

देश में बनाया डर का माहौल:उन्होंने यह कहा कि हम जब जातपात से ऊपर होकर राज्य व देश की लड़ाई एक साथ लड़ेंगे. तभी हमें सफलता मिलेगी. तेजस्वी ने कहा कि लालू झुके कभी झुके नहीं हैं और ना मैं झुकुगा. आरएसएस देश को हाईजैक करना चाहता है. इसके खिलाफ हम सभी को तन मन धन से लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सेना के तीनों प्रमुख हिंदू हैं. पीएम और राष्ट्रपति भी हिंदू है. फिर हिंदू कैसे खतरे में है? हकीकत तो यह है कि खतरे में उनकी कुर्सी है. विधानसभा की कार्यवाही का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जब विधानसभा में यह कहा गया कि मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार ले लो तो सीएम क्यों चुप थे? तेजस्वी ने कहा हम कैसे कमजोर नहीं हैं. हम लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे.


लालू यादव का वर्चुअल संदेश: इस सम्मेलन में आए सभी नेताओं व अपने समर्थकों को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने वर्चुअल संदेश भी दिया. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि संपूर्ण क्रांति मनाया जा रहा है. जेपी ने कहा था यह लड़ाई लंबी होगी. जेपी ने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.आज तानाशाही व फिरका परस्त ताकतें हैं. सिविल वार जैसे हालात हैं. देश में महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ सब को लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि सेकुलर ताकतों से मेरी अपील है कि हम सब एक होकर पूरी मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़े.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details