बिहार

bihar

Corona Pandemic: पटना एम्स में दरभंगा के डॉक्टर की कोरोना से मौत

By

Published : Jun 24, 2021, 10:50 PM IST

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के शिकार दरभंगा के एक डॉक्टर की मौत गुरुवार को पटना एम्स (Patna AIIMS) में हो गई. आइसोलेशन वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. खगौल की एक महिला की भी मौत हुई है.

Patna AIIMS
पटना एम्स

पटना:कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का कहर भले ही बिहार में घटने लगा हो, लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है. गुरुवार को पटना एम्स (Patna AIIMS) में कोरोना से दरभंगा के एक डॉक्टर की मौत हो गई. इसके साथ ही खगौल के रघुनाथपुर की 63 साल की सुशीला देवी की भी मौत हो गई. दोनों का इलाज एम्स के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था.

यह भी पढ़ें-Corona के Delta Plus Variant ने बढ़ाई सरकार की चिंता, 50 लोगों के सैंपल भेजे गए भुवनेश्वर

पटना एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को कोरोना के दो मरीज की मौत हुई. कोरोना संक्रमित एक नए मरीज को भर्ती किया गया है. पहले से इलाज करा रहे कोरोना के चार मरीज स्वस्थ हुए हैं. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. गुरुवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में 47 मरीजों का इलाज चल रहा था.

कोरोना के चलते बिहार ने खोए सबसे अधिक डॉक्टर
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में डॉक्टरों की जान गई. जून माह के दूसरे सप्ताह तक कोरोना के चलते 719 डॉक्टरों की जान गई. इनमें से 111 बिहार के थे.

कोरोना से 9573 की मौत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार 24 जून तक बिहार में कोरोना के चलते 9573 लोगों की मौत हुई है. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 2557 है. पिछले 24 घंटे में 212 नए मरीज मिले हैं. बिहार का रिकवरी रेट 98.32 फीसदी हो गया है.

यह भी पढ़ें-एक और स्वदेशी वैक्सीन Carbavax का चल रहा पटना AIIMS में ट्रायल, ये है इसकी खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details