बिहार

bihar

बिहार में बोले नित्यानंद राय- 'जनसंख्या नियंत्रण के लिए यूपी CM योगी का मॉडल बेहद जरूरी'

By

Published : Jul 14, 2021, 3:59 PM IST

जनसंख्या नियत्रंण नीति (Population Control Policy) आने की वजह से बिहार राज्य सहित देश भर का सियासी पारा चढ़ गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) योगी आदित्यनाथ मॉडल (Yogi Adityanath Model) के समर्थन में उतर आए हैं.

पटना
पटना

पटना:जनसंख्या नियंत्रण नीति (Population Control Policy) को लेकर देश के अंदर बहस जारी है. बीजेपी (BJP) जहां जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की वकालत कर रही है, वहीं जदयू (JDU) जागरुकता के जरिए जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दे रही है. बीजेपी नेता भी योगी आदित्यनाथ मॉडल (Yogi Adityanath Model) के समर्थन में उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें-ये तो होना ही था! जनसंख्या नियत्रंण नीति पर नीतीश कुमार और रेणु देवी आमने-सामने

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान में जनसंख्या नियंत्रण बेहद जरूरी है. कई तरह के विचार आ रहे हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ मॉडल की मैं सराहना करता हूं.

''जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जो सवाल उठा रहे हैं, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. विपक्ष के नेता आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर राजनीति करते हैं मैं विपक्ष को कहना चाहूंगा कि देश की सुरक्षा और आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.''- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

कोरोना काल में संसाधनों पर दबाव बढ़ा है. अर्थव्यवस्था भी दम तोड़ रही है. ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बहस शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी के नेता जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की वकालत कर रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू जागरुकता के जरिए जनसंख्या नियंत्रण की वकालत कर रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किए जाने के बाद देशभर में इसे लागू करने की मांग उठ रही है. यूपी में इस कानून के तहत दो से अधिक बच्चे पैदा करने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन का प्रमोशन का मौका नहीं मिलेगा. साथ ही करीब 77 सरकारी योजनाओं से भी वंचित रखा जाएगा. हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसपर साफ-साफ कह दिया है कि कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिला जागृति जरूरी है.

ये भी पढ़ें-बोले नीतीश के मंत्री- जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए, पंचायतों में लागू करने में लग सकता है एक साल

ये भी पढ़ें-UP के बाद बिहार में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, BJP-JDU आमने-सामने

ये भी पढ़ें-सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details