बिहार

bihar

Bharat Jodo Yatra : नीतीश कुमार ने कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने से किया इनकार, बतायी ये वजह

By

Published : Jan 26, 2023, 5:26 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra)के समापन समारोह में शामिल नहीं होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा मिले निमंत्रण को जदयू ने ठुकरा दिया है. पढ़िये, विस्तार से आखिर क्यों जदयू भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो रहा है. क्या इससे विपक्षी एकता को झटका लगेगा.

Bharat Jodo Yatra
Bharat Jodo Yatra

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता (Nitish Kumar will not participate in Bharat Jodo Yatra) जतायी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस दिन नगालैंड एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने का हवाला दिया है. हालांकि, उन्होंने कांग्रेस से विपक्ष को एकजुट करने के लिए उपयुक्त कदम उठाने को कहा है. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को कश्मीर में हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का लक्ष्य देश को एकजुट करना: फारूक अब्दुल्ला

शामिल नहीं होने की वजहः जनता दल यूनाइटेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने से असमर्थता जतायी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में ललन सिंह ने यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के लिए नागालैंड में होने वाले चुनाव को लेकर एक राजनीतिक कार्यक्रम होने का उल्लेख किया है. उल्लेखनीय है कि इस समय विपक्ष भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की कवायद कर रहा है, लेकिन इसे आकार नहीं मिल पा रहा है. इसका नेतृत्व कौन करेगा इसको लेकर विपक्ष एकमत नहीं हो पा रहा है.

JDU का पत्र.


विपक्ष एकता को झटकाः भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने अखिलेश यादव, मायावती, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, स्टालिन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत कई दलों के नेताओं को न्योता भेजा है. इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के सीएम केसीआर को नहीं बुलाया गया है. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. 30 जनवरी को श्रीनगर में कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्र ध्वज फहराने और शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में रैली को संबोधित किये जाने के साथ ही संपन्न हो जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'JDU का कोई नेता BJP के संपर्क में नहीं.. एक ही थे, जो मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े गए और चले गए'- ललन सिंह

'मेरी पार्टी का यह गंभीरता से मानना है कि वक्त की दरकार है कि विपक्ष एकजुट हो, और उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाएगी'- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details