बिहार

bihar

Bihar Monsoon Session: 'अपने ही मंत्री को बर्खास्त करने वाले नीतीश तेजस्वी यादव से क्यों नहीं ले रहे इस्तीफा'- हरिभूषण बचौल

By

Published : Jul 12, 2023, 2:17 PM IST

मानसून सत्र के दौरान तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर पूरा विपक्ष अड़ा हुआ है. वहीं इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता सीएम नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे हैं. बीजेपी नेता हरिभूषण बचौल ने कहा है कि अपने ही मंत्री को बर्खास्त करने वाले नीतीश कुमार आज तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं मांग पा रहे हैं.

हरी भूषण बचौल
हरि भूषण बचौल

हरिभूषण बचौल, विधायक, बीजेपी

पटनाः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आज तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ गई. लैंड फॉर जॉब मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चार्जशीट मामले को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं विधानभा पहुंचे बीजेपी नेता हरी भूषण बचौल ने कहा कि सीएम का दोहरा चरित्र देखने को मिल रहा है, अपने ही मंत्री को बर्खास्त करने वाले नीतीश कुमार आज तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे हैं.

ये भी पढे़ंःBihar Assembly Monsoon Session: तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, फिर उछाली कुर्सी.. सदन कल तक के लिए स्थगित

'डबल स्टैंडर्ड अपना रहे है सीएम नीतीश':बीजेपी नेता हरिभूषण बचौल ने कहा कि उन्होंने मंजू वर्मा से इस्तीफा लिया, मेवा लाल चौधरी से लिया, आरएन सिंह से इस्तीफा लिया और आज उपमुख्यमंत्री को बर्रखास्त नहीं कर रहे हैं. उनसे इस्तीफा नहीं ले रहे हैं और डबल स्टैंडर्ड अपना रहे हैं. वहीं अशोक चोधरी के इस बयान पर कि अगर ऐसे ही इस्तीफा लिया जाए तो बीजेपी सभी विधायकों पर एफआईआर करने लगेगी. इस पर उन्होंने कहा कि ये बड़े दुख की बात है कि मंत्री होकर उनको एफआईआर और चार्जशीट में फर्क नहीं पता है.

"सीएम का दोहरा चरित्र देखने को मिल रहा है, अपने ही मंत्री को बर्खास्त करने वाले नीतीश कुमार आज तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं मांग रहे हैं. उपमुख्यमंत्री को बर्रखास्त नहीं कर अपना डबल स्टैंडर्ड दिखा रहे हैं नीतीश कुमार"-हरिभूषण बचौल, विधायक, बीजेपी

मानसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा:आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ. तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है. तेजस्वी के इस्तीफा की मांग को लेकर तमाम विपक्षी सदस्यों ने वेल में जाकर हंगामा किया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details