बिहार

bihar

आज नीतीश कैबिनेट की बैठक, कल समाज सुधार अभियान पर निकलेंगे CM

By

Published : Feb 21, 2022, 6:01 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मंगलवार से भागलपुर में समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकलने वाले हैं. लिहाजा इस बार मंगलवार की बजाय सोमवार को ही नीतीश कैबिनेट की बैठक (Nitish Cabinet Meeting) हो रही है.

आज नीतीश कैबिनेट की बैठक
आज नीतीश कैबिनेट की बैठक

पटना: आज राजधानी पटना में बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 5:30 बजे से यह बैठक शुरू होगी. कैबिनेट की इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगेगी.

ये भी पढ़ें: 22 फरवरी से एक बार फिर समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, नया शेड्यूल जारी

वैसे तो मुख्यमंत्री मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करते हैं लेकिन जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री आज ही कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. असल में मंगलवार यानी 22 फरवरी को मुख्यमंत्री भागलपुर में समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) करने वाले हैं, इस वजह से एक दिन पहले ही कैबिनेट की बैठक हो रही है.

आपको बताएं कि बिहार में कोरोना संक्रमण में गिरावट के बाद अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान पर निकल रहे हैं. 22 फरवरी को सीएम भागलपुर से समाज सुधार अभियान की शुरुआत करेंगे. भागलपुर और बांका जिले की समीक्षा भी करेंगे. शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान को लेकर जीविका दीदियों के साथ संवाद भी करेंगे.

23 फरवरी को मुख्यमंत्री जमुई में समाज सुधार अभियान करेंगे. मुख्यमंत्री जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर जिले की समीक्षा करेंगे. इसके बाद 26 फरवरी को बेगूसराय में मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा करेंगे और यहां बेगूसराय और खगड़िया जिले की समीक्षा करेंगे. समाज सुधार अभियान यात्रा की जनसभा में मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही जिले के मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:JDU में होगी PK की वापसी! दिल्ली में नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर तो बिहार में सियासी हलचल तेज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details