बिहार

bihar

Patna News: रेड लाइट होने पर जेबरा क्रॉसिंग पार किया तो देना होगा इतना जुर्माना, ट्रैफिक एसपी सख्त

By

Published : Aug 6, 2023, 5:18 PM IST

नया ट्रैफिक नियम के तहत पटना में जेबरा क्रॉसिंग पार करने पर जुर्माना लगेगा. पटना ट्रैफिक एसपी ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना में जेबरा क्रॉसिंग पार करने पर 5 हजार जुर्माना

पटनाःबिहार के पटना में नया ट्रैफिक नियम को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. पटना समेत बिहार के 4 जिलों में स्मार्ट सिटी के तहत यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. अभी तक लगभग राजधानी पटना में यातायात नियम का उल्लंघन करने मामले में लगभग 6 करोड़ का फाइन वसूला जा चुका है. चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लोगों से ऑनलाइन चालान वसूला जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःNew Traffic Rules : बिहार में बाइक का अंतिम संस्कार, नए ट्रैफिक नियम से परेशान लोग बोले- 'आत्महत्या कर लेंगे'

जेबरा क्रॉसिंग पर करने पर 5 हजार जुर्मानाः इसी कड़ी में रेड लाइट पर बने जेबरा क्रॉसिंग को पार करने पर भी अब जुर्माना देना होगा. रेड लाइट पर बने जेबरा क्रॉसिंग आम पब्लिक द्वारा रोड पार करने के लिए बना होता है. उससे पहले अब लोगों को गाड़ी रोकना होगा, अन्यथा उन पर यातायात नियम के उल्लंघन मामले में ₹5000 का जुर्माना वसूला जाएगा.

पटना के अवाला इन शहरों में ट्रैफिक नियम सख्तः जेबरा क्रॉसिंग पार करने वाले 15 वाहनों से अभी तक 75 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है. अगर हम बात करें तो कैमरे के माध्यम से अभी तक 15 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है. जिन लोगों ने जेबरा क्रॉसिंग पार किया है, उनसे 75 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है. बता दें कि पटना के अवाला भागलपुर, बिहार शरीफ और मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक नियम को लेकर सख्ती बरती जा रही है.

"जेबरा क्रॉसिंग को पार करना यातायात नियम का उल्लंघन है. कृपया जेबरा क्रॉसिंग को पार ना करें. जेबरा क्रॉसिंग पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए होता है. इसके माध्यम से राहगीर रोड क्रॉस करते हैं. लाल बत्ती जलने के बाद अगर जेबरा क्रॉसिंग पार करते हैं तो 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा."-पूरण कुमार झा, ट्रैफिक एसपी, पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details