बिहार

bihar

पटना गांधी घाट पर अचानक डूब रहा था युवक, NDRF की टीम ने बचाई जान

By

Published : Oct 26, 2022, 1:39 PM IST

पटना में एनडीआरफ की टीम ने गांधी घाट पर डूब रहे 26 वर्षीय युवक की जान (NDRF saved life of youth in Patna) बचा ली है. टीम को मुआयना करने के दौरान गांधी घाट पर अचानक डूब रहे 26 वर्षीय व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना NDRF ने बचाई युवक की जान
पटना NDRF ने बचाई युवक की जान

पटना: राजधानी पटना में NDRF की टीम ने डूब रहे 26 वर्षीय युवक को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई है. दरअसल एनडीआरएफ टीम निरिक्षक दीपक कुमार गुप्ता(NDRF Team Inspector Deepak Kumar Gupta) के नेतृत्व में पटना में गंगा नदी के छठ घाटों की तैयारियों का मुआयना किया जा रहा था. इसी दौरान गांधी घाट पर अचानक डूब रहे युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर बोट पर मौजूद NDRF के बचाव कर्मियों ने बिना समय गवाएं पानी से युवक को जीवित और सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पीड़ित व्यक्ति का प्रारंभिक उपचार कर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पढ़ें-पटना: एनडीआरएफ की टीम लोगों के लिए बनी मसीहा, 8 हजार लोगों को निकाला सुरक्षित



पिलर संख्या 84 के पास डूब रहा था युवक: दरअसल छठ पर्व के दौरान पटना के सभी छठ घाटों पर NDRF की टीम को तैनात किया गया है. इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के गंगा नदी के पिलर संख्या 84 के पास धार में डूबते एक व्यक्ति को देख कर किनारे खड़े लोगों ने उसके बचाव के लिए मदद की गुहार लगाई. मौके पर निरीक्षण कर रहे NDRF टीम के निरीक्षक दीपक गुप्ता का ध्यान लोगों के ऊपर गया और उसके बाद उन्होंने आनन-फानन में टीम के साथ एक बोट पर बैठकर उस व्यक्ति को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. गंगा की तेज लहरो में डूब रहे व्यक्ति को बोट के जरिए किनारे तक लाया गया.



NDRF चीफ ने की जवानों की तारिफ: वहीं इस बचाव कार्य के बाद 9वीं बटालियन एनडीआरएफ चीफ ने बचाव कर्मियों की सराहना करते हुए उनका हौसलाअफजाई किया. साथ ही साथ कहा की हमारे बचावकर्मी एनडीआरएफ का उद्देश्य "आपदा सेवा सदन सर्वत्र" के साथ कभी भी कहीं भी लोगों की मदद करना है जिसके लिए एनडीआरएफ के जवान हमेशा तत्पर रहते हैं.

पढ़ें-पीपा पुल से गंगा में गिरा बच्चा, एनडीआरएफ के जवानों पर अनदेखी करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details