बिहार

bihar

बिहार में हल चलाते नजर आए बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर, कहा- असली भारत गांवों में बसता है

By

Published : Jun 28, 2020, 6:23 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 7:57 AM IST

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर शनिवार को बिहार पहुंचे. इस दौरान वो मोकामा के औंटा गांव में किसान की भूमिका में नजर आए. वहीं, उन्होंने किसानों की समस्याओं की जानकारी ली.

Bihar
Bihar

पटना:अभी तक आपने सिर्फ फिल्‍मों में अभिनेता नाना पाटेकर को खेतों में काम करते देखा होगा. लेकिन शनिवार को बॉलीवुड एक्टर बिहार पहुंचे. यहां वो मोकामा के औंटा गांव में किसान की भूमिका में नजर आए. खेतों में किसान की तरह हल चलाते दिखें. बता दें कि नाना पाटेकर सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ही मोकामा आए थे.

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर
किसानों से बात करते नाना पाटेकर

बिहार पहुंचे नाना पाटेकर
पर्दे के इस चर्चित कलाकार का दोपहर बाद गांव आगमन हुआ. किसानों के साथ कुछ लम्हे बीताने के बाद उन्होंने बिहार के गांवों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत तो गांवों में ही बसता है. इस दौरान उन्होंने खेतों में हल भी चलाया.

देखें पूरी रिपोर्ट

नाना पाटेकर ने किसानों की समस्याओं की ली जानकारी
इस मौके पर नाना पाटेकर ने किसानों की समस्याओं की जानकारी भी ली. साथ ही खेतों में बुआई का नजारा भी देखा. सिने स्टार नाना पाटेकर के आगमन की खबर सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उनकी एक झलक पाने को दौड़ पड़े. लेकिन पुलिस ने कोरोना संक्रमण और सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को दूर ही रखा.

सूत काटते नाना पाटेकर

नाना पाटेकर की एक झलक पाने की प्रशंसकों में होड़
इसके बावजूद प्रशंसकों में नाना पाटेकर की एक झलक पाने की होड़ मची रही. नाना पाटेकर की तस्वीर उतारने की भी जबरदस्त उत्साह देखी गई. वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नाना पाटेकर ने औंटा गांव में कुछ लम्हे बीताया और फिर सीआरपीएफ कैंप लौट गए. नाना पाटेकर सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ही मोकामा आए थे.

नाना पाटेकर के साथ सीआरपीएफ का जवान
Last Updated : Jun 28, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details