बिहार

bihar

Bihar Tomato Price: यहां मिलेंगे सस्ते टमाटर, बिस्कोमान ने हैदराबाद और बेंगलुरु से मंगवाया, जानें कितनी है कीमत

By

Published : Jul 17, 2023, 6:27 PM IST

देश में इन दिनों टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं. बाजार में 120 से ₹150 प्रति किलो के दर से टमाटर बिक रहे हैं. ऐसे में टमाटर की महंगाई को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है. बिस्कोमान के सहयोग से बिहार में नाफेड ने कम दर से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है. जानें अब कितनी चुकानी होगी कीमत..

Tomato Price Hike
Tomato Price Hike

बिहार में 80 रुपये किलो टमाटर

पटना: पटना के बिस्कोमान भवन के नीचे ₹80 प्रति किलो के भाव से टमाटर बिक रहा है. इसके अलावा प्रदेश में 40 जगहों पर टमाटर ₹80 प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. नाफेड ने यह टमाटर हैदराबाद और बेंगलुरु से मंगाया है.

पढ़ें- Tomato Price Down : 'सरकार के हस्तक्षेप से घटी टमाटर की कीमतें.. और गिरेगा भाव', केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बयान

80 रुपये किलो टमाटर: बिस्कोमान भवन में ₹80 प्रति किलो के भाव से टमाटर बेच रहे नाफेड से जुड़े विक्रेता विवेक कुमार ने बताया कि आज सुबह से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पहला दिन होने के कारण लोगों की भीड़ थोड़ी कम है. लेकिन उम्मीद है कल से और भीड़ बढ़ेगी.

"कल से मीडिया में प्रचार प्रसार जब होगा तो और भीड़ बढ़ने का अनुमान है. इसलिए अधिक मात्रा में टमाटर की डिमांड की गई है. सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक 6 कैरेट टमाटर बेच चुके हैं. यानी लगभग 175 किलो टमाटर बिक चुका है. हर व्यक्ति को एक केजी से लेकर 2 केजी तक की मात्रा में टमाटर दिया जा रहा है. ना किसी को 1 किलो से कम ना किसी को 2 किलो से अधिक."-विवेक कुमार,विक्रेता

बिस्कोमान के सहयोग से नाफेड बेच रहा टमाटर: बिस्कोमान के एमडी आरपी सिंह ने बताया कि फूड चेन सप्लाई में कहीं कुछ कमी होती है. किसी कारणवश अगर बेवजह किसी खाद्य पदार्थ की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने लगती है तो बाजार भाव को नियंत्रित करने के लिए कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऐसे पदार्थों को बेचना शुरू करती है, ताकि बाजार भाव नियंत्रित हो.

"नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन की ओर से ₹80 प्रति किलो के भाव से आज से टमाटर बेचना शुरू हुआ है और बिस्कोमान के सहयोग से यह टमाटर बिक रहा है. प्रदेश में 40 जगहों पर जहां नाफेड का सेंटर है वहां आज से ₹80 प्रति किलो के भाव टमाटर बिक रहा है."- आरपी सिंह,बिस्कोमान के एमडी

नाफेड सेंटर में मिलेंगे सस्ते टमाटर: वहीं सप्लाई अधिक होने पर टमाटर भी आनी शुरू होगी. आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और गिरावट होने की उम्मीद की जा रही है. भारत सरकार की उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से यह पहल की गई है और लोगों से अपील किया जा रहा है कि प्रदेश में जहां भी नाफेड के सेंटर हैं, वहां पहुंचकर ₹80 प्रति किलो के भाव से टमाटर खरीद लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details