बिहार

bihar

बोले मुकेश सहनी- 'NDA के साथीगण अनावश्यक बयानबाजी छोड़ 19 लाख रोजगार के वादा पर काम करें'

By

Published : Jun 10, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 9:11 PM IST

बिहार में एनडीए सरकार में गतिरोध कम होते नहीं दिख रहा है. इस बार वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने 19 लाख रोजगार को लेकर अपनी ही सरकार के साथियों को नसीहत दे डाली. जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

पटना
पटना

पटना:वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सह पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने एनडीए गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों के नेताओं को ट्वीट करके नसीहत दी है. जिसमें उन्होंने चुनाव से पहले लोगों से किए 19 लाख रोजगार के वादों का जिक्र किया है.

ये भी पढ़ें-बोले मांझी- दलित आगे बढ़े तो नक्सली... मुसलमान मदरसे में पढ़े तो आतंकी, ऐसी मानसिकता ठीक नहीं

मुकेश सहनी ने दी नसीहत
मुकेश सहनी ने ट्वीट कर कहा कि 'एनडीए गठबंधन के साथियों से अनुरोध है कि अनावश्यक बयानबाजी से बचें एवं हम सब मिलकर बिहार की जनता से किए गए 19 लाख रोजगार के वादा पर काम करें.'

बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने मुकेश सहनी के ट्वीट तंज कसते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं, उन्हें सरकार के कार्यक्रमों के बारे में कुछ पता नहीं है. उन्हें सरकार से इन सब बातों को लेकर जानकारी लेना चाहिए और पता करना चाहिये कि रोजगार को लेकर क्या-क्या काम राज्य सरकार कर रही है.

ये भी पढ़ें-मांझी के बयान पर बवाल, RJD ने कहा- दलित और मुस्लिम की आवाज बनना है तो छोड़ें NDA

''एनडीए सरकार ने जो रोजगार देने के वायदे किए थे, उस पर काम चल रहा है. अभी तो सरकार का 6 महीना ही हुआ है. हमारी सरकार 5 साल चलेगी और जो वायदे 19 लाख लोगों को रोजगार देने का हम लोगों ने किया है, उसे पूरा किया जाएगा.''-प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

Last Updated : Jun 10, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details