बिहार

bihar

Cyclone Yaas: तूफान से बर्बाद फसलों का सांसद रामकृपाल यादव ने लिया जायजा

By

Published : Jun 7, 2021, 7:09 PM IST

यास चक्रवात (yaas cyclone) से पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में फसल का नुकसान होने से किसानों की कमर तोड़ दी हैं. इस सिलसिले में सांसद रामकृपाल यादव बर्बाद हुए फसल का जायजा लिया. जिसके बाद सांसद ने अधिकारियों से नुकसान हुए फसल का आंकलन करने को कहा है.

सांसद रामकृपाल यादव
सांसद रामकृपाल यादव

पटना: बीते दिनों यास चक्रवात (yaas cyclone) से पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में फसल का नुकसान हुआ है. खासकर सब्जी उगाने वाले किसान की कमर तोड़ दी हैं. ऐसे में धनरूआ प्रखंड के विभिन्न गांव में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव नुकसान हुए फसलों का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:भोजपुर में किसानों पर पहाड़ बनकर टूटा CYCLONE YAAS, कई एकड़ में लगी सब्जियां हुईं बर्बाद

दरअसल, सांसद रामकृपाल यादव धनरूआ प्रखंड के नदपुरा, रमजानीचक, रमनीबिगहा, मोरियामा पंचायत में क्षति हुए प्याज, मूंग, मक्का, सब्जी और चीना फसल क्षति का आकलन किया. वहीं, संबंधित कृषि पदाधिकारी को किसान सलाहकार के माध्यम से प्रति किसानों के खेत में जाकर आकलन करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि अविलंब रिपोर्ट सबमिट करें ताकि सही समय पर किसानों को उचित मुआवजा मिल सकें

देखें रिपोर्ट.

सरकार से की मांग
धनरूआ प्रखंड में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, प्याज 822 एकड़, मूंग-975 एकड़, मक्का-965 एकड़, सब्जी-512 एकड़, चीना-150 एकड़ में लगी फसल नष्ट हो गई है. ऐसे में सरकार से मांग की है कि अविलंब आकलन करते हुए उन्हें फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details