बिहार

bihar

'RJD सुप्रीमो ने हमको बुलवाकर MLC का टिकट दिया, कपड़ा धोने वाली को एतना बड़का गिफ्ट.. बहुत खुश हैं'

By

Published : May 31, 2022, 7:53 AM IST

Updated : May 31, 2022, 10:27 AM IST

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council Elections) की 7 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आरजेडी ने दलित समुदाय से आने वाली मुन्नी रजक को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद आरजेडी एमएलसी उम्मीदवार मुन्नी रजक ने आरजेडी नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा सम्मान मुझे मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक
मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक

पटना:विधानसभा की 7 सीटों के लिए आरजेडी ने जिन तीन नामों की घोषणा की है, उसकी हर तरफ चर्चा है. खासकर मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक (MLC Candidate Munni Rajak Thanks To RJD Leadership) की, जो नालंदा के बख्तियारपुर की रहने वाली हैं और रजक समुदाय से आती हैं. वो महिला राजद प्रकोष्ठ की महासचिव हैं. नामों की घोषणा के बाद तेजप्रताप यादव ने उन्हें अपने अवास पर भगवत गीता भेंट की और खुद अपनी गाड़ी से उन्हें घर तक छोड़ने गए. इस सम्मान को पाकर मुन्नी देवी काफी खुश नजर आईं और उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती का अभार प्रकट किया. बोलते-बोलते मुन्नी भावुक हो गईं.

ये भी पढ़ेंःबिहार विधान परिषद चुनाव: प्रत्याशी घोषणा के बाद बोले जगदानंद- 'A टू Z की बात करती है आरजेडी'

ए टू जेड समीकरण साधने की कोशिशःदरअसल, आरजेडी ने विधान परिषद के लिए आज जिन 3 नामों की घोषणा की, उनमें एक अल्पसंख्यक युवा कारी शोएब हैं, दूसरा दलित महिला मुन्नी देवी और एक ब्राह्मण अशोक पांडे हैं. इस फैसले से आरजेडी ने ए टू जेड समीकरण को साधने की कोशिश की है. वहीं, मुन्नी देवी को विधान परिषद भेजने के फैसले के बाद तेज प्रताप यादव उन्हें अपने पूजा घर में ले गए और मुन्नी देवी को भगवत गीता उपहार में दिया. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने मुन्नी देवी को इसी से राजनीति सीखने को कहा. उन्होंने मुन्नी देवी को बताया कि पूरी राजनीति इस भगवत गीता में समाई है. जो कृष्ण के साथ होता है, वह जीतता है और जो दुर्योधन के साथ होता है उसकी हार होती है.

'मुझे घर से बुलाकर ले गए, हम तो डर गए थे, लेकिन इस कपड़ा धोने वाली को इतना बड़ा गिफ्ट दिया है, हम तो सपने में भी नहीं सोंचे थे कि विधान परिषद भेजा जाएगा. बधाई है हमारे सुप्रीमो लालू जी, राबड़ी मईया, तेजस्वी भईया और मीसा दीदी का जो हमको इतना सम्मान दिया. एक गरीब महिला का ख्याल रखा. मेरे पास मोबाइल भी नहीं था, अगल-बगल के मोबाइल पर फोन आया कि तुमको आना है. फिर मोबाइल भी दिया. किसी तरह हमारा परिवार चलता है, आज भी कपड़ा धोकर अपना घर चलाते हैं'- मुन्नी देवी, आरजेडी उम्मीदवार, विधान परिषद

ये भी पढ़ें:बिहार विधान परिषद चुनाव: RJD ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, ब्राह्मण और अल्पसंख्यकों पर चला दांव

22 जुलाई को खाली हो रही परिषद की 7 सीटेंःबता दें कि आरजेडी ने सोमवार को तीन एमएलसी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. बिहार विधान परिषद की 7 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नामों का ऐलान किया. इस बार आरेजडी ने विधान परिषद के चुनाव में अल्पसंख्यक और ब्राह्मण उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. परिषद की 7 सीटें 22 जुलाई को खाली होने जा रही है. खाली हो रहे विधान परिषद के 7 सीटों में से 5 सीट फिलहाल जदयू की है और 2 सीट बीजेपी खेमे की हैं. जिस पर चुनाव 20 जून को होना है. राजद ने जिन उम्मीदवारों को विधान परिषद के चुनाव में उतारा है उनके नाम युवा राजद के प्रदेशाध्यक्ष कारी शोएब, मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक और अशोक पांडे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 31, 2022, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details