बिहार

bihar

495 करोड़ की लागत से दरभंगा-रोसड़ा पथ का जल्द शुरू होगा निर्माण: मंत्री नितिन नवीन

By

Published : Jan 13, 2022, 5:07 PM IST

,
नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि दरभंगा-रोसड़ा पथ का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. एनएच 527इ नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है. जिसके बनने में 495 करोड़ की लागत आएगी. इसके निर्माण की स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मिल चुकी है.

पटनाःकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) द्वारा 495 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 527(E) दरभंगा-रोसड़ा के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. अब शीघ्र ही इसके निर्माण के लिए निविदा निर्गत की जायेगी. ये बातें बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कही. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार का आवागन और अधिक सुलभ हो जायेगा.

ये भी पढ़ेंःमोहनियां-रामगढ़-चौसा सड़क के दो लेन बनने काे मिली केंद्र की सहमति, 428 करोड़ की आयेगी लागत

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि एनएच 527इ नव घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है. जो दरभंगा के रामनगर से शुरू होकर समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा तक जाता है. इस पथ का निर्माण 2 लेन में होना है. निर्माण कार्य को वर्ष 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. उसके बाद यह पथ अगले 10 सालों तक यानि वर्ष 2034 तक मेन्टेनेंस में रहेगा.

नितिन नवीन ने कहा कि यह पथ रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जोड़ेगा. इसके निर्माण से जहां एक ओर दरभंगा से रोसड़ा जाना सुगम हो जायेगा. वहीं, दूसरी ओर उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार का आवागन और अधिक सुलभ हो जायेगा. नितिन नवीन ने इस कार्य के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ेंःसम्राट अशोक को लेकर उलझी जेडीयू-बीजेपी, बोले नीरज कुमार- केंद्र सरकार दया सिन्हा से वापस ले अवार्ड

मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमेशा बिहार के विकास के लिए तत्पर रहते हैं. राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से पूरा समर्थन मिल रहा है. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा भी इस परियोजना के निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details