बिहार

bihar

CM नीतीश के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगा शख्स...कोई सुनने वाला नहीं है, हम परेशान हो गए हैं..

By

Published : Aug 2, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 2:15 PM IST

सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार (fourth Day Of Janata Darbar) में आज मुख्यमंत्री पुलिस व भू-राजस्व से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रहे हैं. अपनी शिकायत लेकर पहुंचा एक शख्स नीतश कुमार के सामने ही रो पड़े..पढ़ें पूरी खबर

जनता दरबार
जनता दरबार

पटना: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के जनता दरबार ( Janta Darbar ) में कई फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. सीएम से फरियाद लगाने पहुंचा एक शख्स एक नीतीश कुमार से शिकायत सुनाते समय फूट-फूट कर रोने लगा, कहा- सर कोई सुननेवाला नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा मत कीजिए. आपकी समस्या का जल्द समाधान होगा.

ये भी पढ़ें : 'मुख्यमंत्री जी मेरी खुशी को ढूंढ दीजिए...SSP साहब कहते हैं- CM के पास जाओ या PM के पास जवाब नहीं मिलेगा'

दरअसल, शिकायत लेकर पहुंचे शख्स ने बताया कि उसका तीन डिसमिल जमीन है. पड़ोसी के पास तीन पर्चे हैं. पड़ोसी जबरदस्ती मुझे उस जमीन से हटाना चाहता है. मेरा घर टूटा गया, उसे जब बनाने लगा तो पड़ोसी मुझे वहां से हटाने की कोशिश करने लगा. स्थानीय थाने को एक लाख रुपये रिश्वत देकर जमीन पर 144 लगा दिया है. पूरा थाना पड़ोसी से मिला हुआ.

देखें वीडियो

शख्स ने मुख्यमंत्री से कहा कि मेरी कोई नहीं सुन रहा है. प्लीज सर कुछ कीजिए.. ये कहते-कहते शख्स फूट-फूट कर रोने लगा. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा मत कीजिए साथ ही अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें: यह भी पढ़ें-'हुजूर सड़ गया 400 बोरी गेहूं, DM बोले जहां जाना है जाओ'

बता दें कि महीने के पहला सोमवार को सीएम नीतीश गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुन रहे हैं. जनता दरबार का कार्यक्रम 11 बजे से चल रहा है.

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोगों को बुलाने के निर्देश दे रखे हैं और 200 के आसपास ही लोग जनता दरबार कार्यक्रम में बुलाए जा रहे हैं. जिन्हें जनता दरबार में बुलाया जा रहा है, उनका कोरोना टेस्ट करने के साथ उनका वैक्सीनेशन भी किया जएगा. जनता दरबार में आने वाले लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और फिर जिला प्रशासन की टीम उन्हें लेकर जनता दरबार पहुंचती है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details