बिहार

bihar

Bihar Politics: नीतीश के बयान पर विजय सिन्हा का तंज- 'नकली चंद्रगुप्त को गद्दी पर नहीं बिठा सकते'

By

Published : Jan 30, 2023, 3:44 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जानती है कि वो अपने बयानों पर कितना अडिग रहते हैं? उनके पेट में भी दांत है. हम नकली चंद्रगुप्त को गद्दी पर नहीं बिठा सकते. पढ़ें पूरी खबर

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने बीजेपी के साथ नहीं जाने की जो कसम खाई है, उसपर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पलटवार किया है. उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि- 'आप अपनी बातों पर कितना अडिग रहते हैं ये बिहार की जनता अच्छी तरह से जानती है.' उन्होंने कहा कि नीतीश के पेट में दांत है, लालू भी जिस दांत को गिन नहीं पाए उसे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गिना था और बताया भी था. अब उपेन्द्र कुशवाहा उनके पेट के दांत को गिन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मिट्टी में मिल जाएंगे, BJP के साथ नहीं जाएंगे' वाली शपथ का क्या हुआ नीतीश जी? सम्राट चौधरी का पलटवार

'नीतीश के बयान से फर्क नहीं पड़ता' : दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि- 'मर जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे'. इस बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है. विजय सिन्हा ने आगे बढ़ते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब नकली चंद्रगुप्त को गद्दी पर नहीं बैठा सकती. इसका निर्णय भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के विजन के साथ संघ की विचारधारा को लेकर भारतीय जनता पार्टी चलती है. जो उसे आइडिया पर मैच करता है वही भाजपा के साथ आएगा. नीतीश के बयान से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

''वह क्या बयान देते हैं क्या नहीं उससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन हम लोगों ने अपना निर्णय पहले ही ले लिया है. फिर से नकली चंद्रगुप्त यानी नीतीश कुमार को कंधा देकर गद्दी पर नहीं बैठा सकते.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'नकली चंद्रगुप्त को गद्दी पर नहीं बिठा सकते' : कुल मिलाकर देखें तो विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान के बाद पलटवार किया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि मरने तक कुछ भी हो जाए भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. विजय सिन्हा ने साफ-साफ कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे नकली चंद्रगुप्त को फिर से कभी भी कंधा देकर सत्तासीन नहीं करवा सकती.

'नीतीश के पेट में दांत': उन्होंने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला और साफ-साफ कहा कि नीतीश कुमार के पेट में दांत है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जो बोलते हैं अपने बातों पर कभी अडिग नहीं रहते हैं. उन्होंने चुनावी सभाओं में कई तरह की बातें कहीं, यहां तक भी कहा कि अगली बार मुख्यमंत्री का चुनाव भी नहीं लड़ेंगे और आज फिर बिहार में राजनीति कर रहे हैं. वो तरह-तरह का बयान दे रहे हैं. जनता सब कुछ देख रही है, समय आने पर जनता उनका हिसाब भी करेगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details