बिहार

bihar

पटना : MP-MLA कोर्ट में लालू यादव की सुनवाई, रिम्स से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए होगी पेशी

By

Published : Dec 2, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 11:23 AM IST

लालू यादव पर मानहानी के खिलाफ 2017 में परिवाद दाखिल किया गया था. पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में इसकी सुनवाई उनकी उपस्थिति के कारण लंबित चल रही थी.

PATNA
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

पटनाः मानहानी के एक मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट में लालू यादव की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव नयन ने पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.

2017 में दायर हुआ परिवाद
इस मामले के भागलपुर निवासी रिटायर अधिकारी उदयकांत मिश्रा ने कोर्ट में लालू यादव के खिलाफ 2017 में परिवाद दाखिल किया था. पटना एमपी एमएलए कोर्ट में इसकी सुनवाई उनकी उपस्थिति के कारण लंबित चल रही थी. क्योंकि लालू प्रसाद यादव अभी चारा घोटाला मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में हैं.

जारी हुआ था प्रोडक्शन वारंट
बता दें कि लालू यादव ने भागलपुर की एक सार्वजनिक सभा में रिटायर अधिकारी उदयकांत मिश्रा का अरबों रुपए के सृजन घोटाले में नाम लिया था. जिसके बाद उदयकांत मिश्रा ने उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था. कोर्ट ने गवाहों और साक्ष्य के आधार पर राजद सुप्रीमो के खिलाफ मानहानि का संज्ञान लिया है.

LALU


Conclusion:
Last Updated : Dec 2, 2019, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details