बिहार

bihar

जिस रथ पर सवार होकर JP नड्डा कर रहे हैं पटना में रोड शो, जानिये उसकी खासियत

By

Published : Jul 30, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 12:48 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) आज यानी शनिवार को पटना में रोड शो करेंगे. इसके बाद वे बीजेपी की संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करेंगे.

इसी रथ पर रोड शो करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा
इसी रथ पर रोड शो करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो की तैयारी पूरी हो गई है. बीजेपी कोटे से मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि जिस वाहन से राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड शो (JP Nadda Road Show In Patna) करेंगे, वह तैयार होकर आ चुका है. नितिन नवीन ने कहा कि आज हमारे और पटनावासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज पटना आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ यहां के लोगों में भी काफी उत्साह है. दरअसल बीजेपी के सभी सात मोर्चों की दो दिन की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (Meeting of all seven fronts of BJP) आज से बिहार की राजधानी पटना में होने जा रही है.


ये भी पढ़ें: खेला होने वाला है क्या? BJP ने JDU की 43 सीटों को अपने 'मिशन बिहार' में नहीं दी जगह

"बिहार बीजेपी ने अपनी तैयारी कर ली है और कई तरह के कार्यक्रम बीजेपी द्वारा किया जाएगा. जिसमे ग्राम संसद भी है, बीजेपी पूरी तरह से संगठित और मर्यादा में रहनेवाली कार्यकर्ताओं की पार्टी है. उम्मीद है कि सभी कार्यक्रम समय से सम्पन्न होगा. कल गृह मंत्री अमित शाह भी पटना में रहेंगे. इसकी तैयारी भी बिहार बीजेपी ने कर ली है"- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री

कई जगहों पर होगा पार्टी अध्यक्ष का अभिनंदनः11 बजे पटना पहुंचने के बाद पार्टी अध्यक्ष नड्डा का कई जगहों पर अभिनंदन किया जाएगा, जिसमें युवा मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों के साथ रहेंगे. इसके बाद नड्डा 'ग्राम संसद' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे फिर अपराह्न् 3.30 बजे वे ज्ञान भवन में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. फिर वे संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे.

पहली बार सात मोर्चे की संयुक्त बैठक:आपको बता दें कि देश में पहली बार सात मोर्चे की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक के लिए राजधानी पटना को चुना है. मोर्चे की कार्यसमिति की शुरुआत 30 जुलाई को होगी और 31 जुलाई को समाप्त होगी. 30 जुलाई और 31 जुलाई को तमाम मोर्चे के पदाधिकारियों को 200 विधानसभाओं में भेजे जाएंगे. जहां वह 11 प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मिसाल के तौर पर विधानसभाओं में पदाधिकारी लाभार्थियों से मिलेंगे. कार्यकर्ताओं से मिलने के अलावा मठ मंदिर के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और जो पहली बार वोटर होने जा रहे हैं, उनसे भी मिलने की योजना है.

Last Updated : Jul 30, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details