बिहार

bihar

पटना में पत्रकार ने खुद को मारी गोली, JDU नेत्री से था अफेयर

By

Published : Jul 29, 2022, 2:24 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में एक दैनिक अखबार के संवाददाता ने खुद को गोली से उड़ा (suicide attempt in Patna) लिया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सुसाइड का ये मामले प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है.

पत्रकार ने खुद को मारी गोली
पत्रकार ने खुद को मारी गोली

पटना- बिहार के पटना में एक पत्रकार नेखुद को गोली मारकर सुसाइड की कोशिश (Journalist Vishal Suicide Attempt Case) की. गोली लगने से उसकी हालत खराब है. पत्रकार का नाम विशाल कुमार बताया जा रहा है. पिछले 2-3 साल से उसका अफेयर जेडीयू नेत्री के साथ चल रहा था. विशाल उसी के मकान में किराए से रह रहा था. पिता रेलवे से रिटायर थे. चार साल पहले जेडीयू नेता के पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद दोनों की दूरियां नजदियों में बदल गई.

ये भी पढ़ें- कर्ज नहीं चुका पाने के कारण लड़की ने की खुदकुशी, पिता के इलाज के लिए लिया था उधार

कमरे में खुद को गोली से उड़ाया: पत्रकार विशाल का जेडीयू नेत्री से मिलना-जुलना घरवालों को पसंद नहीं था. इसी को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि इसी विवाद और जेडीयू नेत्री के दबाव के चलते उसने खुद को गोली से उड़ा लिया. आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे परिजन सदमें में पहुंच गए. खून से लथपथ विशाल बेसुध होकर फर्श पर पड़ा था.

अस्पताल में चल रहा इलाज: घर वाले उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागे. अभी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सभी पहलु पर पुलिस जांच कर रही है. विशाल के कंप्यूटर पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसका जिम्मेदार महिला जेडीयू नेता को ठहरा रहा है. उसने अपने लेटर में लिखा कि- 'वो ऐसे ही लोगों को फंसाती है फिर सुसाइड के लिए मजबूर करती है. मुझे भी मजबूर किया.'

मीडिया में व्हाट्सएप पर सुसाइड मैसेज की चर्चा: विशाल ने मेल पर सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसे उसने अपनी बहन के वॉट्सऐप पर भी भेजा. इसमें लिखा है कि- 'मुझे सुसाइड के लिए जेडीयू नेत्री और उसके बच्चों ने उकसाया है. उसने मुझसे कहा कि मैं घर पर लाइसेंसी पिस्टल छोड़कर आई हूं. दम है तो खुदकुशी कर के दिखाओ. मैं मां के घर टीवी के सामने बैठी हूं. सभी के साथ बैठकर तुम्हारी मौत की खबर देखूंगी.'

सुसाइड लेटर में लिखा कि- 'पति की हत्या में कहीं ना कहीं उसी का हाथ है. पति की मौत के बाद उसका शुभम कुमार सिंह जो कि डॉ कौशल का छोटा भाई है, उससे अफेयर था. इसने भी परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की थी. जिसका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा था. वो लोगों को ऐसी ही फंसाती थी और काम निकलने के बाद छोड़ देती थी. मेरे साथ भी ऐसा ही किया. बाद मुझे सुसाइड करने के लिए मजबूर करने लगी'. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details