बिहार

bihar

JEE Main Exam 2023: आज से परीक्षा शुरू, बिहार से 60 हजार छात्र होंगे शामिल.. आधा घंटा पहले बंद हो जाएगी एंट्री

By

Published : Apr 6, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 10:25 AM IST

देशभर में आज से जेईई मेंस परीक्षा की शुरुआत (JEE Mains Exam Begins) हो गई है. बिहार के 30 शहरों में इसके एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 60 हजार छात्र परिक्षा देने बैठेंगे. एग्जाम में बैठने से पहले छात्र इसे जुड़े ये जरूरी नियममों को यहां देख लें. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जेईई मेन परीक्षा 2023
जेईई मेन परीक्षा 2023

पटना:बिहार में जेईई मेंस की परीक्षा(JEE Main Exam in Bihar) आज 6 अप्रैल से शुरू हो गई है. ये परीक्षा पूरे देश में 15 अप्रैल तक अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इस बार राज्य से 60 परीक्षार्थी जेईई मेन परीक्षा बैठेंगे. परीक्षा के लिए दो शिफ्ट का आयोजन किया गया है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. आज होने वाले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले जारी कर दिया गया है.

पढ़ें-JEE Mains Result 2023: JEE मेंस के रिजल्ट पर झूमे सफल छात्र, शिक्षकों ने कहा: निशुल्क दी गई थी शिक्षा

परीक्षा देने के लिए जरूरी नियम:कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले सेंटर पहुंचना है. एग्जाम शुरू होने के आधआ घंटा पहले एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. छात्रों को एडमिट कार्ड के जरिए सीट और लैब उप्लब्ध कराया जाएगा. इस बार भी एग्जाम सेंटर पर सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखनी है. स्टूडेंट्स को एग्जाम में अपने साथ अपनी पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य है. फॉर्म भरने के समय छात्रों ने जिस फोटो को अपलोड किया था, वहीं फोटो उन्हें साथ लेकर जाना है. कोविड के खतरे को देखते हुए थ्री लेयर मास्क उप्लब्ध कराया जाएगा. परीक्षार्थियों के पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं होना चाहिए. मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले ड्रेस का इस्तेमाल नहीं करना है.

इन 30 शहरों मेंजेईई मेंस का सेंटर:बिहार के 30 शहरों में इसके आयोजन की पूरी तैयारी की गई है. इसे पटना, बांका, बेगूसराय, वेतिया, भभुआ, अररिया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, मोहितारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जमुई, वैशाली, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा और मधुवनी में आयोजित किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 6, 2023, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details