बिहार

bihar

यशवंत सिन्हा के पटना आने पर JDU ने कहा- 'लगातार घट रहे हैं विपक्ष के वोट'

By

Published : Jul 15, 2022, 7:17 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 9:28 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर देश में पक्ष और विपक्ष जोर आजमाइस कर रही है. एक तरफ एनडीए इस लड़ाई में खुद को मजबूत बता रही है. वहीं, विपक्ष भी समर्थन जुटाने में लगी हुई है. यशवंत सिन्हा (Presidential candidate Yashwant Sinha) के पटना आने पर जदयू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर..

जदयू कार्यालय की तस्वीर
विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर जदयू का बयान

पटना:राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर लगातार गहमागहमी बनी हुई है. विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पटना आने पर जदयू ने अपना बयान दिया है. जदयू नेताओं का कहना है कि अब स्थिति स्पष्ट है. विपक्ष का वोट लगातार घट रहा है. एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पटना आकर मुख्यमंत्री और एनडीए के सभी विधायक सांसद से मिल चुकी हैं. बिहार में एनडीए के पक्ष में विपक्ष के मुकाबले दुगना से अधिक वोट द्रौपदी मुर्मू को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-बिहार दौरे पर राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, समर्थन के लिए पटना में विपक्षी नेताओं से मिलेंगे

विपक्ष के घट रहे वोट:जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि जब से द्रौपदी मुर्मू के उम्मीदवारी की घोषणा हुई है. तभी से लगातार विपक्ष की वोट घट रही है. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक, जेएमएम और उद्धव ठाकरे ने भी समर्थन कर दिया है. अब कुछ और पार्टियां समर्थन कर सकती है, लेकिन विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा उम्मीदवार बनाए गए हैं. चुनाव लड़ रहे हैं तो स्वाभाविक है कोशिश करेंगे.

"अपोजिशन का वोट तो घट रहा है. आप देखिए जिस दिन यशवंत सिन्हा अनाउंसड हुए एस ए राष्ट्रपति कंडीडेट और द्रौपदी मूर्मु जी का अनाउंसड हुआ एस ए राष्ट्रपति कंडीडेट एनडीए की तरह से, उसके बाद वोट का जो समीकरण है वो घट रहा है. नवीन पटनायक ने समर्थन दे दिया, उद्धव ठाकरे ने समर्थन दे दिया, जेएमएम ने भी समर्थन दे दिया. तो जो वोट था यशवंत सिन्हा जी के पास उसमें दिन प्रति दिन गिरावट आ रही है. अभी समय है हो सकता है एक दो पार्टी और अपना समर्थन दे दे एनडीए को."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

एनडीए की स्थिति साफ: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अब विपक्ष और एनडीए की स्थिति साफ हो चुकी है. इसलिए कोई संपर्क करें या ना करें उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है और उसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. बैलट बॉक्स भी बिहार आ चुका है. जदयू ने पहले ही द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है. द्रोपदी मुर्मू पटना आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी सांसद विधायक से मुलाकात कर चुकी हैं. एनडीए की ओर से गर्मजोशी से उनका स्वागत भी किया गया था.

"देखिए उसमें कुल स्पष्ट है एनडीए के उम्मीदवार और विपक्ष की पार्टियों की और से उम्मीदवारी बिल्कुल साफ-साफ है. तो जब साफ-साफ स्थिति है तो उसमें कोई संपर्क इधर-से उधर करे, उसकी गुंजाइश तो बनती नहीं है."-उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिहार में राजनीतिक दलों के 81230 वोट इस प्रकार से हैं-

  1. बीजेपी- 28721 वोट
  2. जदयू- 22485 वोट
  3. आरजेडी- 17340 वोट
  4. कांग्रेस- 4687 वोट
  5. माले 12 विधायक- 2076 वोट
  6. AIMIM 1 विधायक- 173 वोट
  7. माकपा दो विधायक- 346 वोट
  8. भाकपा दो विधायक- 346 वोट
  9. हम चार विधायक- 693 वोट
  10. एक निर्दलीय विधायक -173 वोट
  11. रालोजपा 5 सांसद -3500 वोट
  12. लोजपा रामविलास एक सांसद - 700 वोट

बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गणित: बता दें कि बिहार में 243 विधायक हैं. एक विधायक का वोट वैल्यू 173 है. इस हिसाब से देखें तो 243 विधायकों का वोट वैल्यू 42,039 है. वहीं, राज्यसभा और लोकसभा के एक सांसद का वोट वैल्यू 700 है. बिहार में कुल 56 सांसद हैं. उसके हिसाब से कुल वोट वैल्यू 39,200 है. लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा तीनों मिलाकर बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोट 81230 है. वोट के हिसाब से एनडीए मजबूत स्थिति में है. जदयू, बीजेपी, हम और रालोजपा का वोट मिला कर कुल वोट 55,398 है. वहीं, महागठबंधन का कुल वोट यदि एआईएमआईएम के 1 विधायकों को भी जोड़ दें तो 24,968 हो जाता है.

ये भी पढ़ें-निर्वाचित होने पर जम्मू-कश्मीर में शांति, लोकतंत्र की बहाली मेरी प्राथमिकता: यशवंत सिन्हा

Last Updated : Jul 15, 2022, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details