बिहार

bihar

CM नीतीश कुमार को देश की जनता बड़ी उम्मीद से देख रही है- उमेश कुशवाहा

By

Published : Jan 6, 2023, 5:50 PM IST

बिहार में समाधान यात्रा (Samadhan Yatra in Bihar) पर निकले सीएम नीतीश कुमार की तारीफ उनकी पार्टी के नेता कर रहे हैं. महागठबंधन के नेता भी उनकी यात्रा को सफल बता रहे हैं. सीएम समाधान यात्रा के बाद देश का दौरा करेंगे. लेकिन बीजेपी उनकी समाधान यात्रा को लेकर तंज कर रही है और उनके देश भ्रमण पर भी सवालिया निशान उठा रही है. इस पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग उनकी यात्रा से घबरा गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी पर साधा निशाना

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाधान यात्रा पर निकले हैं. उनकी इस यात्रा को लेकर बिहार में जमकर बयानबाजी हो रही है. विपक्ष जहां उनके इस यात्रा को व्यवधान यात्रा बता रहा है तो महागठबंधन के नेता समाधान यात्रा को सफल बता रहे हैं. इसी क्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा सफल है. बिहार विधानसभा बजट सत्र के बाद विपक्षी एकजुटता के लिए सीएम नीतीश कुमार देश भ्रमण करेंगे.

ये भी पढे़ं-'सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा सफल, उनको लालू का है आशीर्वाद' - जगदानंद

'विपक्षी एकजुटता के लिए सीएम नीतीश कुमार देश का दौरा करेंगे. बीजेपी के नेता सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के साथ-साथ उनकी देश यात्रा को लेकर डरी हुई है. और इसलिए परेशान है. बौखलाहट में तरह-तरह का बयान दे रही है. उपचुनाव के रिजल्ट को लेकर किसी को उम्मीद नहीं पालना चाहिए. 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) के लिए विपक्षी एकजुटता का एक साथ अभियान चलेगा और देश बचाओ भाजपा हटाओ के लिए सभी एक साथ आएंगे. हमारे नेता को पूरे देश में उम्मीद की नजर से देखा जा रहा है.'- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

CM के देश यात्रा के बयान पर बीजेपी का पलटवार : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 जनवरी से समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. 7 फरवरी तक यात्रा चलेगी और फिर फरवरी के अंत में विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होगा. बजट सत्र मार्च में समाप्त हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि बजट सत्र समाप्त हो जाएगा उसके बाद हम बाहर निकलेंगे, देश का दौरा करेंगे. सीएम के इसी बयान पर बीजेपी की तरफ से बयानबाजी हो रही है. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत आज शिवहर में तकरीबन 82 करोड़ की लागत से बने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना का काम शुरू हो रहा है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details