बिहार

bihar

18 जुलाई को JDU के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक, उपेंद्र कुशवाहा भी होंगे शामिल

By

Published : Jul 16, 2021, 10:53 PM IST

जदयू ने 18 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सभी वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया है. वहीं, जदयू पंचायत राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राधाचरण साह ने पदाधिकारियों की सूची जारी की है. पढ़ें पूरी खबर...

JDU meeting
JDU meeting

पटना:जनता दल यूनाइटेड ने 18 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक (JDU Meeting) बुलाई है. इस बैठक में संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भी शामिल होंगे. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें -JDU की युद्ध स्तर पर तैयारियां कहीं बिहार में मध्यावधि चुनाव के संकेत तो नहीं?

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सभी वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया है. उमेश कुशवाहा ने यह भी जानकारी दी है कि संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी बैठक में शामिल होंगे. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. यह बैठक 18 जुलाई को होगी.

बता दें कि पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा के बाद यह बैठक हो रही है. वहीं, पहली बार उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में शामिल होंगे. ऐसे तो जदयू में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है और इस बैठक में भी आगे की रणनीति तैयार होगी.

साथ ही बताते चलें कि जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राधाचरण साह ने शुक्रवार को 41 पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी. इस दौरान जदयू कार्यालय में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जो मिशन है. बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना उस पर पंचायत राज प्रकोष्ठ पूरी ताकत से काम करेगा. उन्होंने कहा कि हम अपने नेता के विश्वास पर खड़ा उतरेंगे.

राधाचरण शाह ने कहा कि महिलाओं को पंचायत में 50% आरक्षण का असर हुआ है अन्य क्षेत्रों में भी सरकार ने जो आरक्षण की व्यवस्था की है. उससे आधी आबादी को आगे आने का मौका मिला है. पंचायत चुनाव में पंचायती राज प्रकोष्ठ की अहम भूमिका होगी.

यह भी पढ़ें -

मंजीत सिंह एक बार फिर चलाएंगे 'तीर', JDU में होगा Welcome

ये क्या.. JDU MLA ही अफसरशाही के खिलाफ उठा रहे आवाज, कहा-सालों से एक ही जगह बैठे हैं अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details