बिहार

bihar

अमित शाह के बिहार दौरे पर बोली JDU- 'झूठ का पुलिंदा खोलने आ रहे गृह मंत्री'

By

Published : Oct 1, 2022, 3:30 PM IST

बिहार में अमित शाह के दौरे (Amit Shahs visit to Bihar) से सियासत गर्म हो गई है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि BJP बिहारियों के बीच आकर झूठ का पुलिंदा बांधती है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जदयू प्रवक्ता ने कहा
जदयू प्रवक्ता ने कहा

पटना: गृह मंत्री अमित शाह फिर से बिहार दौरे पर (Home Minister Amit Shahs visit to Bihar)आ रहे हैं. इसे लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा का हालिया बयान सामने आया है. उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि, वह फिर से बिहार आ रहे हैं और यहां पर कार्यक्रम करने जा रहे हैं. फिर से वह बिहारियों के बीच आकर झूठ का पुलिंदा खोलने का काम करेंगे और JDU उनकी सच्चाई जनता के सामने रखने का काम करेगी.

पढ़ें-केंद्रीय गृहमंत्री का बिहार दौरा आज से, पूर्णिया में हाेगी रैली

"ससे पहले जब वह सीमांचल के दौरा पर आए थे तो उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा शुरू हो गया है और हम लोग उनसे यह जवाब मांगते ही रह गए कि आखिर पूर्णिया का एयरपोर्ट कब शुरू हो गया. बिहार की जनता अभी भी पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली जाने की टिकट कटाने का इंतजार कर रही है. कहीं ना कहीं बीजेपी के जितने भी बड़े नेता है वह लगातार झूठ बोल रहे हैं, जुमला कर रहे हैं और बिहार में आकर जो झूठ का पुलिंदा बांध रहे हैं, बीजेपी का पोल खोलने का काम महागठबंधन के नेता लगातार कर रहे हैं. जनता सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है कि किस तरह से भाजपा के लोग झूठ बोलकर राजनीति करते हैं."- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

बीजेपी पर लगाया आरोप:जदयू प्रवक्ता से जबपूछा गया कि भाजपा के लोग अब यह भी कहने लगे हैं कि राजद और जदयू के बीच ठीक से पटरी नहीं खा रही है, यही कारण है कि राजद के लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. इस पर उन्होंने ने कहा कि इस बयान पर तेजस्वी यादव खुद सफाई दे चुके हैं. भाजपा के लोग जिस तरह का बयान दे रहे हैं वह उचित नहीं है, भारतीय जनता पार्टी और जदयू का जो गठबंधन था उस में बीजेपी ने कभी भी गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, जदयू को पीठ में छुरा भोंकने का काम किया है. जो पार्टी गठबंधन धर्म का पालन नहीं करती हो वह किसी दूसरे गठबंधन को लेकर कोई बात करे ये उसे हक नहीं है.


पढ़ें-अमित शाह के बिहार दौरे काे तेजस्वी ने बताया डर का परिणाम, जानिये किससे और क्यों डरी है भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details