बिहार

bihar

28 और 29 अगस्त को JDU के राष्ट्रीय परिषद की बैठक, BJP के साथ विवादित मुद्दों पर होगी चर्चा

By

Published : Aug 20, 2021, 9:50 AM IST

jdu
jdu

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार पर भी चर्चा होगी. नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के साथ कई मुद्दों पर फैसले भी हो सकते हैं.

पटना: दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) के बाद अब 28 और 29 अगस्त को पटना में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. एक सप्ताह बाद होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी (JDU National Council) में लिए गए फैसलों पर मुहर लगेगी. पटना के जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में 2 दिनों तक पार्टी के नेता आगे की रणनीति को लेकर मंथन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh), पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सहित राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: बोले केसी त्यागी- 'देश में हो जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नहीं होनी चाहिए जबरदस्ती'

दिल्ली में 31 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कई फैसलों पर मुहर लगी थी. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव पर भी सहमति बनी थी. अब कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसले पर पटना में 28 और 29 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगेगी. 28 अगस्त को कर्पूरी सभागार में 4 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें 29 अगस्त को राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए एजेंडा तय होगा.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, RCP सिंह ने दिया इस्तीफा

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने जानकारी दी है कि बैठक को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ही फैसला हो चुका था और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए सदस्यों को आमंत्रण भेजा जा रहा है. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक पटना में आयोजित की गई थी. पार्टी में संगठन स्तर पर कई नए फैसले लिए गए हैं आगे संगठन पर क्या कुछ करना है राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: JDU नेतृत्व में जार्ज-शरद की तलाश कर रहे हैं नीतीश कुमार!

सहयोगी दल बीजेपी के साथ कई मुद्दों पर अभी भी विवाद है तो उस पर भी चर्चा होगी. साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव कैसे लड़ा जाए, उसकी भी रणनीति तय होगी. इसके साथ मुख्य विपक्षी दल आरजेडी को लेकर पार्टी की आगे क्या रणनीति होगी, उस पर भी चर्चा होगी. कुल मिलाकर यह बैठक काफी अहम है.

राष्ट्रीय परिषद की बैठक को लेकर तैयारी शुरू है. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार पर भी चर्चा होगी. नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के साथ कई मुद्दों पर फैसले भी हो सकते हैं. कोरोना काल के समय हो रही राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details