बिहार

bihar

RJD प्रदेश अध्यक्ष बने जगदानंद सिंह, दूसरी बार संभाली बिहार की कमान

By

Published : Sep 19, 2022, 11:11 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:29 PM IST

RJD State President Jagdanand Singh
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ()

प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदानंद सिंह ने बिहार आरजेडी की कमान दूसरी बार संभाल ली है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जगदानंद सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. उनका निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था.

पटना: जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) पर भरोसा जताते हुए दूसरी बार उन्हें बिहार का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. सोमवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया. उनका पर्चा वैध पाया गया. जिसकी औपचारिक घोषणा 21 सितम्बर, 2022 यानी आज आयोजित राज्य परिषद की बैठक में की गई और उन्हें निर्वाचन संबंधित प्रमाण पत्र निर्गत किया गया.

ये भी पढ़ें- बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव- 'सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे जगदानंद सिंह'


इससे पहले, सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र नामांकन निवर्तमान अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ तनवीर हसन के साथ ही राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चैधरी, सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक यादव, देवकिशुन ठाकुर, सारिका पासवान के समक्ष किया गया. राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ तनवीर हसन ने बताया कि जगदानन्द सिंह द्वारा दाखिल नामाकंन का चारों सेट वैद्य पाया गया.



इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ कांति सिंह, बिहार सरकार के मंत्री प्रो चन्द्रशेखर यादव, डाॅ शमीम अहमद, सुधाकर सिंह, पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, विजय कृष्ण सहित दर्जनों विधायक एवं सैंकड़ों की संख्या में राजद के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

"जगदा बाबू एक बार फिर सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने गए. जगदा बाबू पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ बिहार सरकार में मंत्री और सांसद भी रह चुके हैं. उनका नेतृत्व कौशल इतना बेहतरीन है कि इनके नेतृत्व में सन 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को बेहतरीन सफलता मिली थी"-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम


जगदानंद सिंह द्वारा चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. प्रत्येक सेट में राज्य परिषद के दस-दस सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. जबकि प्रस्तावकों में तेजस्वी प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, डाॅ रामचन्द्र पूर्वे, अब्दुलबारी सिद्दिकी, जय प्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, भोला यादव, वृषिण पटेल, अशोक कुमार सिंह, विजय कृष्ण, अर्जुन राय, भाई वीरेन्द्र, एज्या यादव, मोहम्मद कारी सोहैब, सुबेदार दास, दीननाथ सिंह यादव, शिवचन्द्र राम, राजवंशी महतो, आजाद गांधी, रणविजय साहू, सतीश कुमार, फतेह बहादुर सिंह, राहुल तिवारी, कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, रेखा देवी, अत्रीमुनी उर्फ शक्ति सिंह यादव, विजय कुमार, रामवृक्ष सदा, विजय प्रकाश, रविन्द्र सिंह, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, ऋषि मिश्रा, डाॅ उपेन्द्र प्रसाद सिंह, डाॅ नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, सुरेश पासवान, विश्व मोहन कुमार, समता देवी और दीनानाथ सिंह यादव के नाम शामिल हैं.

Last Updated :Sep 20, 2022, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details