बिहार

bihar

पूर्व मध्य रेल अंतर्गत इन 5 स्टेशनों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, शुरू की गई पहल

By

Published : Mar 11, 2021, 8:29 PM IST

रेल यात्रियों के स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. साथ ही प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे जिसमें यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट और प्लेटफार्म पर आने जाने में यात्रियों की सुविधा हो, इसके लिए एक्सलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे.

Modernization of railway stations in Bihar
Modernization of railway stations in Bihar

पटना: पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत गया स्टेशन के साथ-साथ पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर स्टेशन, सिंगरौली स्टेशन और बेगूसराय को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने स्टेशन के पूर्ण विकास से जुड़े मुद्दों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें 5 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए चयन किया गया है. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़ें:-अधर में लटका 90 हजार शिक्षकों का नियोजन, हाइकोर्ट से स्टे के कारण लगा ग्रहण

प्लेटफार्म पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं
धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से गया शहर की महत्ता को देखते हुए इसके पूर्ण विकास की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही राजेन्द्र नगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय स्टेशन के विकास से संबंधित कार्य पूरा हो जाने के बाद स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी. अंतिम रूपरेखा तैयार हो जाने के बाद इसका रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन होगा. जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा स्टेशन के पूर्ण विकास से जुड़ा यह कार्य पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर पूरे किए जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

गया स्टेशन पर विशेष ध्यान
चुकि गया एक धार्मिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए इसी को केंद्र में रखते हुए गया स्टेशन भवन का पूर्ण विकास किया जाएगा. इस स्टेशन पर वर्ष 2065 (व्यस्त समय) की अनुमानित यात्री संख्या को आधार मानते हुए, उसी के अनुसार यात्री सुविधाओं का पूर्ण विकास किया जाएगा. स्टेशन के पूर्ण विकास से जुड़े आवश्यक कार्य 173 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरे किए जाएंगे. स्टेशन की बनावट को अगले 45 साल को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.

5 स्टेशनों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन

पूर्ण विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षा, बेहतर अनुभव, विश्वस्तरीय यात्री सुविधा प्रदान करना है. स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए इन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए, स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा. यहां वेंटीलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी.

स्टेशनों के आधुनिकीकरण को लेकर काम शुरू

यह भी पढ़ें:-विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान

यात्री सुविधाओं का रखा जाएगा पूरा ध्यान
रेल यात्रियों के स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. साथ ही प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे जिसमें यात्रियों को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट और प्लेटफार्म पर आने जाने में यात्रियों की सुविधा हो, इसके लिए एक्सलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे. एंट्री और एग्जिट गेट को मुख्य रूप से ध्यान में रख कर बनाया जाएगा.

जानकारी देते सीपीआरओ राजेश कुमार

इन स्टेशनों पर आने वाले यात्री वाश रूम, पेय जेल, एटीएम इंटरनेट जैसी उच्च स्तरीय बुनियादी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे. पार्किंग एरिया में बढ़ोतरी करते हुए स्टेशन को जोड़ने वाले सर के दोनों छोर को एकत्रित करते हुए सार्वजनिक निजी परिवहन प्रणाली को विकसित की जाएगी. प्लेटफार्म पर यात्रियों को आगमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. यात्रियों को हर एक मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details