बिहार

bihar

उद्योग मंत्री समीर महासेठ बोले- 'सभी इंडस्ट्रियल एरिया में मार्च तक सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य'

By

Published : Sep 20, 2022, 7:25 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 8:25 AM IST

पटना में उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Industry Minister Samir Mahaseth) ने कहा कि आगामी मार्च तक हर उद्योग वाले क्षेत्र में सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी. हर तरह के गतिरोध को दूर करने की कोशिश करतें हैं. पढ़ें पूरी खबर.

उद्योग मंत्री समीर महासेठ
उद्योग मंत्री समीर महासेठ

पटना: राजधानी पटना में उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Sameer Mahaseth On Facilities In Industry) इंडस्ट्रियल एरिया में सुविधाएं उपलब्ध करने पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मार्च महीने तक उद्योग विभाग ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने का समय निर्धारित किया है. जिसके बाद मंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश के प्रस्ताव पर कहा कि राज्य के बाहर के लोगों और अंदर के बड़े लोगों से हर तरीके से बेहतर तालमेल हो, इन बातों की हमलोग सोच रखते हैं.

ये भी पढ़ेंःउद्योग मंत्री समीर महासेठ ने पदभार ग्रहण किया.. बोले जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करूंगा

हमारी सरकार ने मार्च तक उद्योग विभाग (Industry Department Bihar) के स्तर पर हर तरह की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए मार्च के पहले तक सारे कामों को निपटाने को तत्पर है. इन सारी सुविधाओं को हम लगातार सही और सुचारु रुप से चलाने को दृढ़संकल्पित हैं. हमलोगों का सबसे पहले यहां ध्यान है कि सारे इंडस्ट्रियल एरिया में इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त कर यहां के सारी कमियों को दूर कर सकें.

मंत्री का एलान-'बेफिक्र हो यहां लगाए उद्योग':बताया कि राज्य में उद्योग लगाने वाले जो भी चाहे वो राज्य से बाहर के उद्योगपति हो या अपने राज्य के हो. वे यहां आकर अपना उद्योग लगाना चाहते हैं तो बेफिक्र होकर आये. हम उनलोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. इधर राज्य में हो रहे अपराध के बात को लेकर उद्योग लगाने के सवाल पर कहा कि किसी को भी अगर इन सब में परेशानी हो तो तुरंत आकर हमसे मिले. इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए हम सरकार के स्तर पर इन चीजों को रखेंगे और उसका निराकरण जल्द (Crime Control For Industry In Bihar) ही देंगे. हम सभी को मिलकर बिहार में उद्योग के लिए माहौल बनाने पर काम करना होगा. सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा पहले से है, उसे फिर से एक्टिव करने का काम किया जाएगा.

'राज्य में उद्योग लगाने वाले जो भी चाहे वो राज्य से बाहर के उद्योगपति हो या अपने राज्य के हो. वे यहां आकर अपना उद्योग लगाना चाहते हैं तो बेफिक्र होकर आये. हम उनलोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. किसी को भी अगर इन सब में परेशानी हो तो तुरंत आकर हमसे मिले. इस तरह की परेशानी को दूर करने के लिए हम सरकार के स्तर पर इन चीजों को रखेंगे और उसका निराकरण जल्द ही देंगे'-समीर महासेठ, मंत्री, उद्योग विभाग



यह भी पढ़ें-मोतिहारी चीनी मिल के खिलाफ एक्शन, मंत्री ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश


Last Updated : Sep 20, 2022, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details