बिहार

bihar

दानापुर में अग्निवीर बहाली में गोपालगंज और वैशाली के 3600 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

By

Published : Dec 2, 2022, 11:02 PM IST

दानापुर में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया (Agniveer Recruitment in Danapur) चल रही है. गोपालगंज और वैशाली जिले के 5500 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 3600 सौ अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर में अग्निवीर बहाली
दानापुर में अग्निवीर बहाली

पटना: बिहार और झारखंड सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में अग्निवीर जीडी सैनिक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया (Agniveer Recruitment 2022) चल रही है. शुक्रवार को दूसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए. शुक्रवार को गोपालगंज और वैशाली जिले के अग्निवीर सैनिक जीडी पद के लिए 5500 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. लेकिन 3600 अभ्यर्थियों ने ही 1600 मीटर दौड़ में भाग लिया.

यह भी पढ़ें:दानापुर में अग्निवीरों की भर्ती दौड़ में 320 सफल, फर्जी दस्तावेजों के साथ 26 पकड़े गये

21 अभ्यर्थियों को किया गया निष्कासित: इस दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों लंबी कूद, लांग जंप, बीम के साथ शारीरिक दक्षता और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की गयी. दौड़ व अन्य फिजिकल टेस्ट में चयन होने के बाद मेडिकल जांच की जायेगी. दूसरे दिन 21 अभ्यर्थियों को डेट ऑफ बर्थ और फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के कारण निष्कासित किया गया.

15 जनवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन:सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि दूसरे दिन गोपालगंज और वैशाली जिले अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़े. उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की 15 जनवरी लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. तीन दिसंबर को सिवान जिले के अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़ आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details