बिहार

bihar

Opposition Meeting: '2014 वाले 2024 में वापस नहीं होंगे'.. गांधी जयंती पर राजघाट पर संकल्प लेंगे विपक्षी दल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 7:02 PM IST

2 अक्टूबर को दिल्ली में INDIA की बैठक होने जा रही है, जिसमें भाजपा के खिलाफ अभियान की शुरुआत होगी. 2014 वाले 2024 में वापस नहीं होंगे, इसको लेकर राजघाट पर संकल्प लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

2 अक्टूबर को दिल्ली में INDIA की बैठक
2 अक्टूबर को दिल्ली में INDIA की बैठक

2 अक्टूबर को दिल्ली में INDIA की बैठक

पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दल अब तक तीन बैठकें कर चुके हैं. चौथी बैठक 2 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जानकारी मिल रही है कि 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट से भाजपा के खिलाफ अभियान को लेकर संकल्प भी लिया जाएगा. इसके बाद यहीं से इसकी शुरुआत हो जाएगी. इस बैठक को लेकर बिहार महागठबंधन के नेता अपने अपने दावे कर रहे हैं.

यह भी पढेंःTejashwi Yadav : कहां-कहां से INDIA का नाम हटाइएगा.. हमारे स्लोगन में तो दोनों है.. 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया'


राजघाट पर एकजुटता दिखाएंगेःबता दें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती भी है. इसी मौके पर बैठक आयोजित हुई है. बापू के जन्मदिन के अवसर पर विपक्षी दल के नेता राजघाट पर एकजुटता दिखाएंगे और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए संकल्प भी लेंगे. एक तरह से विपक्षी दलों की ओर से बीजेपी के खिलाफ 2024 को लेकर अभियान की शुरुआत भी हो जाएगी. दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम भी होगा.

कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठकःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बातचीत हो रही है. राजद के प्रवक्ता ने दावा किया है कि 2024 में 2014 वाले वापस नहीं आएंगे. दिल्ली में होने वाली बैठक में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. दिल्ली में पांच कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद सभी राजघाट पर मोदी के खिलाप संकल्प लेंगे.

"दिल्ली में शरद पवार के आवास पर कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक होनी है. बैठक के बाद राजघाट पर सभी भाजपा के खिलाफ अभियान शुरू करने का संकल्प लेंगे. इस बैठक में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. 2014 वाले वापस नहीं आएंगे, इसी को लेकर 2 अक्टूबर को संकल्प लिया जाएगा."-एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद


इस बैठक में सबकुछ साफ होगाः इधर, बिहार सरकार के मंत्री सह जदयू नेता लेसी सिंह इस बैठक को लेकर कई दावे किए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की मुहिम लगातार रंग ला रही है. तीन बैठकें हो चुकी है. चौथी बैठक होने जा रही है. बापू की जयंती होने वाली बैठक में सबकुछ साफ हो जाएगा. बापू की जंयती के मौके पर एक अच्छी पहल की शुरुआत की जाएगी.

"पटना से जो विपक्षी दल की बैठक की मुहिम की शुरुआत हुई थी, लगातार बढ़ रही है. पटना से बेंगलुरु और फिर मुंबई में बैठक हुई. अब चौथी बैठक होने वाली है. हमारे नेता नीतीश कुमार ने जो मुहिम की शुरुआत की थी, वह अब रंग लाने लगी है. बापू की जयंती पर यह बैठक हो रही है, इससे अच्छी बात कुछ हो ही नहीं सकती है."-लेसी सिंह, मंत्री, बिहार सरकार

2 अक्टूबर को बैठकः23 जून को मुंबई में हुई बैठक में पांच कमेटियों का गठन किया गया, जिसमें कोऑर्डिनेशन कमेटी, कंपेनिंग कमेटी फॉर इंडिया, वर्किंग ग्रुप फॉर सोशल मीडिया, वर्किंग ग्रुप फॉर मीडिया और वर्किंग ग्रुप फॉर रिसर्च. इन सभी कमेटियों की दिल्ली में 2 अक्टूबर को बैठक होगी. दिल्ली में कार्यक्रम को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के बीच अभी से बातचीत चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details