बिहार

bihar

कोरोना इफेक्ट: राजधानी पटना में ऑक्सीजन अधिक देने वाले पौधों की बढ़ी मांग

By

Published : May 17, 2021, 6:56 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हर कोई अपनी प्रतिरोधक क्षमता व घरों में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाना चाह रहा है. ऐसे में राजधानी पटना में ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले इंडोर पौधों की मांग भी दिनों दिन बढ़ गई है.

ऑक्सीजन प्लांट की डिमांड बढ़ी
ऑक्सीजन प्लांट की डिमांड बढ़ी

पटना :कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजनकी दिक्कतें हुई. यहां तक कि अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की भारी कमी देखी गई. अब पटना के लोग ऑक्सीजन को लेकर काफी सतर्क हो गये हैं. जिसके चलते हर कोई अपनी प्रतिरोधक क्षमता व घरों में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाना चाह रहा है. ऐसे में शहर की नर्सरियों में इन दिनों ऐसे ऑक्सीजन उत्सर्जित करनेवाले पौधों को खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें :कोरोना से लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगी DRDO की एंटी कोविड दवा 2-डीजी: मंगल पांडे

नर्सरी में पौधों की डिमांड बढ़ी
लोग अब अपने बेड रूम और घरों तक में ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे लगा रहे हैं. एरिका पाम, मनी प्लांट, फोस्टर, पाम सहित कई ऐसे पौधे हैं. जिसकी बिक्री पटना के नर्सरी में लगातार बढ़ रही है. नर्सरी संचालकों ने कहा कि कोरोना संकट काल में ऐसे पौधों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. पटना के माल रोड में नर्सरी चलाने वाले बिरजू कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कुछ देर हमलोग नर्सरी खोलते हैं आजकल एरिका पाम, मनी प्लांट, पीस लिली जैसे पौधे की बिक्री खूब हो रही है.

'कई प्लांट ऐसे भी हैं जो घर के अंदर भी लोग लगाए तो ज्यादा ऑक्सीजन उत्सर्जित करती हैं. स्पाइडर प्लांट, पीस लिली , मनी प्लांट जैसे कई पौधे हैं, लोग वैसे पौधों को भी खरीद रहे हैं.':- बिरजू कुमार, नर्सरी संचालक

'घर में कई ऑक्सीजन उत्सर्जिन करनेवाले कई पौधें लगाकर रखे हैं. आज एरिका पाम का प्लांट खरीदने यहां आए है. निश्चित तौर पर इससे ऑक्सीजन की मात्रा हमारे घर में बढ़ेगी. :- राजेश कुमार, बेऊर निवासी

ये भी पढ़ें:तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details