बिहार

bihar

Holi Special Trains: बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में सीट खाली, होली पर घर जाना है तो जल्द बुक करा लें टिकट

By

Published : Feb 11, 2023, 5:01 PM IST

होली को लेकर ट्रेनों में अभी से मारामारी शुरू हो गई है. खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार पहुंच गई है. अब यात्रियों को रेलवे की होली स्पेशल ट्रेन का इंतजार है. होली के त्योहार में अभी करीब एक महीने का समय है, लेकिन रेल यात्रियों को अभी से ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है.

Holi Special Trains for bihar
Holi Special Trains for bihar

होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

पटना: कन्फर्म टिकट की उम्मीद लिए लोग सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर पर लम्बी लाइनों में लग रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है. सबसे ज्यादा मशक्कत बिहार जाने वाले यात्रियों को करनी पड़ रही है. वहीं, रेलवे ने अभी स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर कोई सूची जारी नहीं की है. इस वजह से कई लोग त्योहार के मौके पर घर जाने के लिए दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं.

पढ़ें- नीतीश के मंत्री बोले- जब होली-दिवाली में तेज गति से लाउड स्पीकर बजाने पर रोक.. तो मस्जिद पर क्यों नहीं

होली को लेकर जल्द जारी होगी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट:हालांकि उतर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार के अनुसार, होली को लेकर और ट्रेनें चलाने की प्लानिंग की जा रही है. स्पेशल ट्रेनों की सूची जल्द जारी की जाएगी. लेकिन अब तक ट्रेनों का ऐलान नहीं हुआ है, इसलिए यात्री वेटिंग की टिकट खरीद कर उनके कंफर्म होने की आस में हैं. नई दिल्ली से बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस में 6 मार्च को 210 वेटिंग है. नई दिल्ली से गया जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस में मार्च में एक भी सीट खाली नहीं है. यही हाल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का है, 6 मार्च को इस ट्रेन की वेटिंग 259 तक है. वहीं पूर्वा एक्सप्रेस में 183 वेटिंग है. बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटों की लंबी वेटिंग देखकर यात्री खासे परेशान हैं.

"रेल यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा आनंद विहार एवं राजगीर, सहरसा एवं अंबाला, मुजफ्फरपुर एवं बलसाड के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. बहुत जल्द और भी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया जाएगा, जिससे कि बाहर से आने वाले रेल यात्रियों को घर पहुंचने में परेशानी ना हो."-विरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल

03251/03252 राजगीर-आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल:03251 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 10.03.2023 से 24.03.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को राजगीर से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल दिनांक 11.03.2023 से 25.03.2023 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.

05577/05578 सहरसा-अंबाला-सहरसा होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अंबाला होली स्पेशल दिनांक 10.03.2023 से 17.03.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन दूसरे दिन 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05578 अंबाला-सहरसा होली स्पेशल दिनांक 12.03.2023 से 19.03.2023 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, हसनपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर कैंट स्टेशनों पर रूकेगी.

05269/05270 मुजफ्फरपुर-बलसाड-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक होली स्पेशल: गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड होली स्पेशल दिनांक 09.03.2023 से 16.03.2023 तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 20.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए शनिवार को 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल दिनांक 12.03.2023 से 19.03.2023 तक बलसाड से प्रत्येक रविवार को 13.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में य़ह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रूकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details