बिहार

bihar

HAM नेता संतोष सुमन बोले- झारखंड में भाषा विवाद ठीक नहीं, भोजपुरी और मगही के लिए करेंगे संघर्ष

By

Published : Feb 24, 2022, 7:37 PM IST

संतोष कुमार सुमन ने कहा कि झारखंड में भोजपुरी और मगही भाषा बोलने वालों की संख्या काफी अधिक है. भाषा को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारा जनाधार बढ़ेगा, तो भोजपुरी और मगही के लिए संघर्ष करेंगे.

santosh
santosh

हजारीबाग/पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) ने झारखंड के हजारीबाग में गुरुवार को एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन (Minister Santosh Kumar Suman) भी उपस्थित थे. सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा कि झारखंड में पार्टी का विस्तार करना होगा. इसके लिए पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करना होगा. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को कई मंत्र भी दिए.

इसे भी पढ़ें: मांझी की 'आस्था वाली राजनीति' : राम को नकारते हैं, लालू के जेल जाते ही भगवान कृष्ण याद आते हैं!

झारखंड में भाषा विवाद थम नहीं रहा है. भाषा विवाद की आहट बिहार में भी पहुंच गई है. बिहार के लघु सिंचाई और जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झारखंड बिहार का ही हिस्सा था. झारखंड में भोजपुरी और मगही भाषा बोलने वालों की संख्या काफी अधिक है. भाषा को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारा जनाधार बढ़ेगा, तो भोजपुरी और मगही के लिए संघर्ष करेंगे.

इसे भी पढ़ें: मांझी बोले-'भूटान चले जाइये या गोवा.. गली-गली शराब मिलती है.. वहां न क्राइम होता है ना दुष्कर्म'

संतोष कुमार सुमन ने कहा कि अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए झारखंड में काम कर रहे हैं. जिला, प्रखंड और गांव तक हम लोग पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि हजारीबाग सहित पूरे राज्य में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का नारा गूंजेगा. संगठन मजबूत होगा तो हमारी पार्टी आगामी चुनाव में भी उतरेगी. हमारी पार्टी किसी धर्म या जाति विशेष से जुड़ी नहीं है. हम लोग गरीबों की आवाज हैं. उन्होंने कहा कि गरीब समाज के लोगों को उचित मंच मिले, इसको लेकर हम पार्टी बिहार में काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: शराब नीति और बालू नीति पर नीतीश करें विचार, बिहार के गरीबों को हो रहा नुकसानः जीतन राम मांझी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details