बिहार

bihar

Gold Silver Price Today: होली नजदीक आते ही सोने-चांदी की चमक बढ़ी, जानें आज क्या रेट?

By

Published : Mar 2, 2023, 10:15 AM IST

सोने-चांदी के अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव होने के कारण भारतीय बाजार पर भी असर पड़ रहा है. पटना में आज 2 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 51,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56,420 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

होली नजदीक आते ही सोने-चांदी की चमक बढ़ी
होली नजदीक आते ही सोने-चांदी की चमक बढ़ी

पटनाःरंगो के त्यौहार होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, लेकिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव से ग्राहकों की जेब पर इसका असर पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव होने के साथ भारतीय बाजार पर भी असर पड़ रहा है. आज पटना में 2 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 51,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56,420 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी का रेट 67,800 रुपये किलो है.

ये भी पढ़ेंःGold Silver Price Today: पटना में सोने के दाम में उछाल, चांदी के भाव से लोगों को मिली राहत

22 कैरेट सोने का रेट 51,730 रुपये: सर्राफा बाजार में जारी सोने-चांदी के नए रेट के मुताबिक आज 2 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 51,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 56, 420 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल 1 मार्च को 22 कैरेट सोने का रेट 51,500 था. जिसमे 230 रुपये बढ़त हुई है. 24 कैरेट 56,170 रुपये था. जिसमें 250 रुपये की बढ़त हुई है. 28 फरवरी को 22 कैरेट 51,300 रुपये था 24 कैरेट 56,300 रुपये था. चांदी आज 67,800 रुपये किलो है जबकि कल 67,500 रुपये किलो थी आज 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 28 फरवरी को भी चांदी 67,500 ही थी.

सोने और चांदी के दाम में उछाल:सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश का कहना है कि बजट आने के बाद सोने और चांदी के दाम में थोड़ी सी उछाल आई है. उन्होंने कहा कि लगन सीजन नहीं है पर रंगो के त्योहार होली में लोग नए कपड़ों के साथ-साथ महिलाएं आभूषण की भी खरीदारी करती हैं. जिस कारण सर्राफा कारोबार अच्छा चलता है. लेकिन जिस तरह से होली नजदीक आते ही सोने चांदी के दाम में उछाल हुआ है इसका असर ग्राहकों के जेब पर पड़ रहा है. ग्राहक सोने चांदी के दाम में बढ़ोतरी की खबर सुनते ही मायूस हो रहे हैं.

हॉलमार्क आभूषण की डिमांड बढ़ीः बता दें कि बोरिंग रोड सर्राफा बाजार और बाकरगंज सर्राफा बाजार में सुबह से लेकर देर रात तक चहल-पहल रहती है. सोने के आभूषण 22 कैरेट सोने से तैयार किया जाता है 24 कैरेट सोना ज्यादा मुलायम होता है लचीला होता है, इसलिए 22 कैरेट सोने का आभूषण तैयार किया जाता है. हालांकि सबसे शुद्ध 24 कैरेट सोना ही माना जाता है. सोने के आभूषण की शुद्धता की गारंटी हॉलमार्क आभूषण की खरीदारी कर ग्राहक संतुष्ट हो रहे हैं. इसलिए हॉलमार्क आभूषण की ज्यादा डिमांड बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details