बिहार

bihar

Gold Silver Price Today: कार्तिक के बाद पटना के सर्राफा बाजार में रौनक, कारोबारियों की बढ़ी उम्मीद

By

Published : Nov 9, 2022, 11:26 AM IST

कार्तिक के बाद राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में रौनक अब बढ़ गई है. लग्न का सीजन शुरू होने से खरीददार मार्केट में पहुंच रहे हैं. बुधवार को (Gold Silver Price In Bihar) पटना में 22 कैरट सोना का दाम 46,830 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोना 51,080 प्रति 10 ग्राम है.

बिहार में सोने चांदी की कीमत
बिहार में सोने चांदी की कीमत

पटनाःबिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार (Gold Silver Sales Increased In Bihar) में रौनक अब बढ़ गई है. लग्न का सीजन शुरू हो रहा है और इसको लेकर खरीदारी के लिए ज्वेलरी दुकानों में लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. हालांकि सोना के भाव में पिछले 2 दिनों से हल्की गिरावट देखने को मिल रही है जबकि चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. बुधवार को पटना में 22 कैरट सोना का दाम 46,830 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोना 51,080 प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी का भाव 60,850 रुपये प्रति किलो है.

ये भी पढ़ेंःजब चाट खाने के लिए मचल उठा अक्षरा का दिल- रांची में पूछा 'आलू चाट है क्या'?

बिहार में कमजोर हुआ सोनाःबीते दो दिनों में 22 कैरट सोना 200 रुपये कमजोर हुआ है. वहीं 24 कैरट सोना 130 रुपये कमजोर हुआ है. 3 दिनों पहले सोना के भाव में 900 की उछाल देखने को मिली थी. बुधवार को 22 कैरट सोना 100 कमजोर होकर 46830 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है. जबकि 24 कैरेट सोना 110 रुपये कमजोर होकर 51,080 प्रति 10 ग्राम के भाव पर है.सोने के साथ अगर चांदी के भाव पर बात करें तो 450 रुपये के उछाल के साथ चांदी प्रति किलो 60, 850 रुपये के भाव पर है.


सोने की डिमांड तेजी से बढ़ीः पटना में पिछले कुछ दिनों से सोने की डिमांड तेजी से बढ़ी है और इसके पीछे वजह है कि बिहार के विकास को गति मिलने के साथ लोगों के जीवन शैली में बदलाव आया है. लोगों में सोना पहनने का प्रचलन बढ़ रहा है इसके अलावा ज्वेलर्स भी कम वजन में भड़क दाल डिजाइन तैयार कर रहे हैं जो लोगों को आकर्षित कर रही है खासकर मध्यम वर्गीय परिवार को ध्यान में रखते हुए ज्वेलर्स ज्वेलरी तैयार कर रहे हैं क्योंकि बिहार में मध्यम वर्गीय परिवार का एक बड़ा मार्केट है.

हॉलमार्क सोना लोगों की पसंद: आमतौर पर 22 कैरेट सोने की ही ज्वेलरी बनती है. उसमें सोना व्यापारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी एड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉल मार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे है. बहुत से लोग सोने के भाव में गिरावट होने का भी इंतजार करते रहते हैं. जैसे ही सोने का भाव बाजारों में कम होता है, तो लोग खरीदारी करके रख लेते हैं

ऐसे फिक्स होता है सोने चांदी का रेटः बताते चलें कि पटना में सोना चांदी का रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड फ्यूचर प्राइस पर आधारित होते हैं. इसके अलावा अन्य करेंसी मूवमेंट पर भी यह आधारित होते हैं. यदि पटना में लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं तो सोने का बिस्किट या सिक्का खरीद सकते हैं. इसके अलावा गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं. हर शहर में सोने का दाम ज्वेलरी एसोसिएशन द्वारा फिक्स किया जाता है और इसमें अधिकांश का हुआ ज्वेलर्स होते हैं जो टॉप ज्वेलर्स अपने शहर के हैं. पटना में आने वाले पर्व त्योहारों और अंतरराष्ट्रीय मार्केट इत्यादि का भी असर सोने के बाजार पर पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details