बिहार

bihar

Fire broke out in Patna : CTET परीक्षा के दौरान पटना स्थित सेंटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

By

Published : Jan 24, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 12:53 PM IST

पटना में सीटेट परीक्षा के दौरान पटना स्थित टेक्नोपार्क सेंटर में अचानक आग लग गई. यहां करीब 100 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे, तभी शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. वहीं परीक्षा को दोबारा लेने की मांग भी छात्रों द्वारा की जा रही है.

CTET परीक्षा के दौरान पटना स्थित सेंटर में लगी आग
CTET परीक्षा के दौरान पटना स्थित सेंटर में लगी आग

CTET परीक्षा के दौरान पटना स्थित सेंटर में लगी आग

पटनाःबिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खुदा बक्श लाइब्रेरी के अपोज़िट स्थित टेक्नोपार्क में सीटेट की ऑनलाइन परीक्षा के दौरानपरीक्षा सेंटर में आग (Fire broke out in CTET exam center Patna) लग गई. आग लगने के बाद बाधित हुई परीक्षा को पूरा लेने की मांग को लेकर परीक्षार्थी सेंटर पर हंगामा करने लगे. इस बीच टेक्नोपार्क स्थित परीक्षा सेंटर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ये भी पढ़ेंःCTET paper leak! आरा से CTET का प्रश्न पत्र लीक होने का वीडियो वायरल, जांच में जुटा जिला प्रशासन

परीक्षा सेंटर में मची अफरा-तफरीःपरीक्षा सेंटर में अचानक आग लगने से छात्र डर गए और परीक्षा सेंटर में मौजूद सैकड़ों परीक्षार्थी जान बचाकर भागने लगे. कई परीक्षार्थी परीक्षा हॉल से बाहर निकल गए. मामले की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला. अग्निशमन विभाग के अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विभाग के कर्मियों ने परीक्षा सेंटर हॉल में लगी आग पर काबू पाया.

दोबारा ली जाएगी परीक्षाःवहीं, मौके पर मौजूद परीक्षार्थियों ने परीक्षा को शेड्यूल कराने को लेकर हंगामा शुरू किया. मौके की नजाकत को देखते हुए परीक्षा केंद्र संचालकों ने परीक्षा को शेड्यूल कराने का आश्वासन दिया तब जाकर मौके हंगामा कर रहे हैं परीक्षार्थी शांत हुए. परीक्षा सेंटर के लोगों ने सभी परीक्षार्थियों को बताया कि उनकी परीक्षा दोबारा ली जाएगी.

आरा में हुआ था पेपर हैकः आपको बता दें कि इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन की ओर से आयोजित की जा रही CTET की ऑनलाइन परीक्षा के हैक होने की सूचना भी आई थी. 20 जनवरी को आयोजित हुई आरा के सृष्टि इंफोटेक परीक्षा सेंटर से CTET का प्रश्न पत्र हैक हुआ था. जिसे लेकर आरा में काफी हंगामा भी हुआ था.

5.46 लाख कैंडिडेट्स बिहार से शामिलः बिहार में इस बार परीक्षा में 5.46 लाख कैंडिडेट्स बैठे हैं. ये परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से शुरू हुई, जो 7 फरवरी 2023 तक चलेगी. इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र द्वारा प्राइमरी और प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों का चयन किया जाता है. केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर के बनने के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी होता है. इस परीक्षा में देश भर से 32 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं.

Last Updated : Jan 24, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details