बिहार

bihar

Patna News: कूड़े के ढेर में मिलीं गरीबों को मिलने वाली दवाएं, Expiry होने पर कर्मचारियों ने फेंका

By

Published : Jun 15, 2023, 1:36 PM IST

एक तरफ सरकारी अस्पतालों में गरीबों को दवाएं नहीं मिल रही है, तो वहीं अस्पतालों में रखी कुछ दवाएं एक्सपायर हो जा रही हैं, पटना के मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक तस्वीर सामने आई है, जहां कूड़े के ढेर में बहुत सारी दवाएं एक्सपायर हो कर फेंकी हुई हैं. अब सवाल ये है कि आखिर इसका जिम्मेवार कौन है..?

कूड़े के ढेर में मिलीं गरीबों को मिलने वाली दवाएं
कूड़े के ढेर में मिलीं गरीबों को मिलने वाली दवाएं

मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही

पटनाःभले ही बिहार में सरकारी अस्पतालों में सरकार मुफ्त में गरीबों को सभी दवाएं देने के लिए दावा तो करती हो, लेकिन आज भी ग्रामीण इलाके के अस्पतालों में गरीबों को दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जब तेजस्वी यादव स्वास्थ्य मंत्री बने थे, तो उम्मीद जगी थी कि अब स्वास्थ्य विभाग की स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बावजूद अस्पतालों में स्थिति माकूल नहीं हो पाई है. अस्पतालों में गरीबों को मिलने वाली दवाएं रखे रखे एक्सपायर हो जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंःMasaurahi News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ! मसौढ़ी में सड़क किनारे फेंकी जा रही एक्सपायरी दवाएं

अस्पताल में फेंकी गई एंटीबायोटिक इंजेक्शनः ऐसा ही हाल है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी का, जहां पर ईटीवी भारत की टीम जब अस्पताल पहुंची तो एक कमरे में ढेर सारी एक्सपायरी दवा फेंकी हुई मिली. यह बच्चों को इन्फेक्शन में काम आने वाली एंटीबायोटिक इंजेक्शन थी, जो रखे रखे एक्सपायर हो गई और इसे कूढ़े के ढेर में फेंक दिया गया.

कंपनी को लौटाई जाती है दवाएंःहालांकि जानकारों के मुताबिक बताया जाता है कि किसी भी अस्पताल में जब कभी कोई दवा एक्सपायर होती है, तो उसके कुछ महीने पहले बीएमआईसीएल कंपनी को सूचना दी जाती है और वह कंपनी उस दवा को वापस मंगा लेती है, लेकिन इन सब के बावजूद यह दवाएं क्यों फेंकी गईं ये एक बड़ा सवाल है.

'कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा पत्र':इस सिलसिले में मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी प्रबंधक चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है, हम इसकी जांच करवाते हैं कि आखिर किन परिस्थितियों में अस्पताल में ये दवाएं फेंकी गई हैं. जबकि दवा एक्सपायर होने से पहले बीएमआईसीएल कंपनी को भेजा जाता है. जिस किसी कर्मचारी की लापरवाही होगी, उस पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा.

"मामला हमारे संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराई जाएगी कि किन परिस्थितियों में अस्पताल में ये दवाएं फेंकी गई हैं. जिस कर्मचारी की लापरवाही होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी"-चंद्रशेखर आजाद, प्रभारी प्रबंधक, मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details