बिहार

bihar

पंचायत चुनाव 2021: नामांकन की तैयारी मे जुटे चुनाव पदाधिकारी

By

Published : Jul 28, 2021, 10:39 AM IST

raw

बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) संपन्न कराने को लेकर तैयारी अब तेज हो गयी है. चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए कार्य शुरू किया गया है. सूबे में पंचायत चुनाव में अगले माह के अंत में होने की संभावना है.

पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर अब पूरा प्रशासन इलेक्शन मोड में नजर आ रहा है. अधिकारी नामांकन की तैयारी में जुट गये हैं. बिहार में पंचायत का चुनाव 10 चरणों में होना है. इस बार यह ईवीएम (EVM) और बैलट (Ballot) पेपर दोनों से चुनाव कराया जायेगा. अगस्त के अंत में पंचायत चुनाव कराये जाने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ गया है.

ये भी पढ़ें: EVM से चुने जाएंगे जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य, 2 पदों पर बैलेट पेपर से चुनाव

मसौढ़ी में अधिकारी पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के लिए नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं. मसौढ़ी प्रखंड में इसके लिए 7 काउंटर बनाए जाएंगे. इसमें 3 कांउटर वार्ड के लिए, एक मुखिया के लिए, एक सरपंच और पंच के लिए एवं अन्य पदों के लिए कांउटर बनाए जायेंगे. मतदाता सूची में संशोधन के बाद अब उसे अंतिम रूप दिया जा चुका है. सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. अब मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड में नामांकन की तैयारी हो रही हैं. सभी कर्मचारियों को उनको अलग-अलग टास्क दिया गया है.

मसौढ़ी प्रखंड के 17, धनरूआ के 19 एवं पुनपुन के 14 पंचायतों में चुनाव होने हैं. पंच एवं सरपंच पदों के लिए बैलेट बॉक्स एवं मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड और जिला परिषद के लिए ईवीएम का प्रयोग होगा. इस बार मतदान केंद्र की वीडियोग्राफी कि जायेगी ताकि मतदान के दिन परिस्थिति की निगरानी की जा सके. मसौढ़ी प्रखंड में 250 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिसमें 245 मूल और 5 सहायक केंद्र हैं. वहीं 131 भवनों में मतदान केंद्र को बनाये गये हैं. 245 वार्ड 17 मुखिया पदों पर चुनाव होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details