बिहार

bihar

आज फिर होगा बिहार में नियुक्ति पत्र का वितरण, CM नीतीश सौपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

By

Published : Dec 13, 2022, 9:21 AM IST

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पिछले दिनों लगातार नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है. उसी कड़ी में आज सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे (Nitish Kumar will distribute appointment letters) बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

Distribution of appointment letters in Bihar
Distribution of appointment letters in Bihar

पटना:आज एक बार फिर बिहार में नियुक्ति पत्र का वितरण (Distribution of Appointment Letters in Bihar) किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर स्थित ज्ञान भवन में यह कार्यक्रम होगा. जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहेंगे.



ये भी पढ़ें: बोले विजय कुमार चौधरी- नियुक्ति अभियान से भाजपा विचलित

बीपीएससी द्वारा अनुशंसित पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण:पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर स्थित ज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में सीएम और डिप्टी सीएम के अलावे बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेसी सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, परिवहन मंत्री शीला मंडल, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम भी मौजूद रहेंगे. ज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र वितरण के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

10459 पुलिसकर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र:इससे पहले 16 नवंबर को 10459 पुलिसकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. नव नियुक्त 8246 सिपाही और 2213 अवर निरीक्षक को समारोह में नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. आयोजन को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

''हमें खुशी है कि मुख्यमंत्री जी ने और हमारी नई महागठबंधन की सरकार ने जो निर्णय लिया था कि जितने भी विभागों में रिक्त पदें हैं, उनको जल्द भरेंगे, उसी दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार



ABOUT THE AUTHOR

...view details